बिहार की राजनीति में इनदिनों कई ऐसे पहलु देखे जा रहे हैं जो अभी तक नहीं दिखे. वो चाहे भाजपा हो या जदयू दोनों साथ साथ है लेकिन दूरी बनी हुई है . वहीँ दूसरी तरफ राजद के नेता और सगे भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों में खींचतान जारी है. पोस्टर राजनीतिक लड़ाई का अखाड़ा बन गया है. पोस्टर से कभी तेजस्वी यादव आउट होते हैं तो कभी तेज प्रताप आउट हो रहे हैं. दोनों भाइयों की इस लड़ाई में राजद के नेता और विपक्षी दल के नेता चुटकी ले रहे हैं. इतना ही नहीं लालू यादव का कोई ब्यान भी नहीं आ रहा है. वहीँ जदयू में भी इसी तरीके के हालात बने हुए है. आरसीपी सिंह और ललन सिंह में इसी तरीके से द्वन्द चल रहा है आइये जानते हैं क्या है लड़ाई की असली वजह |
राजद के बिहार कार्यालय के सामने लगा तेज प्रताप यादव का बड़ा पोस्टर केवल दो दिन टिका, लेकिन बड़े बवाल करा गया। छात्र राजद की ओर से शनिवार को लगाए गए इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव की बड़ी तस्वीर का अलावा लालू यादव, राबड़ी देवी और एक छात्र नेता का चेहरा ही था। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाए जाने को लेकर खूब खिचड़ी पकी। तेज प्रताप ने इस पूरे मसले पर रविवार को सफाई भी दी। लेकिन रात होते-होते एक शख्स ने इस पोस्टर पर कालिख पोत दी। सोमवार की सुबह तक यह पोस्टर उतार दिया गया। अब पार्टी दफ्तर के बाहर फिर से नया पोस्टर लग गया है और इसमें से तेज प्रताप यादव फिर गायब हो गए हैं। दो दिन पुराने पोस्टर को हटा कर लगाए गए नए वाले में केवल तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की ही तस्वीरें लगी हैं।
राजद में सब कुछ ठीक बिल्कुल नहीं चल रहा है। तेज प्रताप यादव कई मौकों पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि पार्टी का कोई नेता इस मसले पर खुलकर कुछ नहीं बोलता है। तेज प्रताप को अपने पिता की पार्टी में खुद के साथ दोयम दर्जे के बर्ताव का दुख भी रहता है। उनकी पार्टी में छोटे भाई तेजस्वी को तो मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर दिखाया जाता है, लेकिन पार्टी के कई नेता तेज प्रताप को अधिक भाव नहीं देते।
वहीँ भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेज प्रताप के साथ नाइंसाफी हुई और लालू यादव का बड़ा बेटा होने के नाते उन्हें ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए था। क्योंकि तेज प्रताप बिहार की जनता को अपनी संपत्ति समझते हैं, लेकिन लालू यादव ने तेज प्रताप के साथ नाइंसाफी की। इसलिए अब इंसाफ करते हुए उन्हें राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए या फिर मीसा भारती को पार्टी की कमान दे देनी चाहिए।
वहीँ दूसरी तरफ जदयू में भी घमासान जारी है. उनकी पार्टी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आइये जानते है क्या अपडेट है . पोस्टर वार पर घमासान मचाया हुआ है. बिहार के सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। रविवार को पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय के पास लगाए गए एक पोस्टर से बवाल मच गया है। केंद्रीय मंत्री व जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के समर्थन में पार्टी कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीरें नहीं हैं। हालांकि दो घंटे बाद ही इस होर्डिंग को हटा दिया गया। बता दें कि एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल विधायक तेज प्रताप यादव के समर्थन में लगाए गए पोस्टर से तेजस्वी यादव के गायब रहने पर सवाल उठा रहे जेडीयू अब अपने मामले में बैकफुट पर दिख रहा है।
पटना में जेडीयू कार्यालय के सामने पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थन में एक बड़ा बैनर लगाया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरसीपी सिंह सहित 14 नेताओं की तस्वीरें दी गईं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीरें नहीं दी गईं। हालांकि इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल होते ही इसे हटा लिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चार शक्ति केंद्र वाले इस राज्य स्तरीय राजनीतिक दल में क्षत्रप बनने की लड़ाई से समर्थक परेशान और हलकान हैं।
जदयू को स्थापित करने की जुगत में हुई फेरबदल कही जदयू को मटियामेट न कर दे। गठबंधन का सहयोगी दल भाजपा पहले से ही इसे निशाने पर रखकर इसको तोड़ने में लगी है। जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर को लेकर बिहार में राजनीति गर्म है। इस पोस्टर में आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीरों के अलावा कई नेताओं की तस्वीरें लगी थीं, लेकिन इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा नजर नहीं आए। मामले के तूल पकड़ने के बाद जदयू ने इस पोस्टर को हटवा दिया था। जदयू के नेता अजय आलोक ने कहा था कि यह पोस्टर पार्टी की ओर से अधिकृत पोस्टर नहीं था। किसी कार्यकर्ता ने अगर पोस्टर लगवा दिया तो इसमें क्या किया जा सकता है।