टोक्यो में मेडल जीतने के बाद से सारे विनर्स छाए हूए हैं। वो क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, मेडल जीतने के लिए क्या- क्या किया, लोग सब कुछ जानना चाहते हैं। इसी बीच इन एथलीट्स की पॉपुलैरिटी उनकी फैन-फॉलोइंग देखकर भी समझी जा सकती है। सभी मेडल विनर्स की सोशल मीडिया फालोइंग दिन-दूनी- रात- चौगुनी बढ़ रही है। खुद पीएम मोदी इन खिलाड़ियों के फैन हो गए हैं।
15 अगस्त को खिलाड़ियों से मिलने के बाद, एक बार फिर पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के मेडल विनर्स को लंच पर बुलाया। सिर्फ मेडल बिनर्स ही नहीं इस लंच में मेडल नहीं जीत सके खिलाड़ी भी शामिल थे। लेकिन मेडल विनर्स से पीएम ने अलग से बातचीत की। लेकिन इस बातचीत के दौरान पीएम ने एक ऐसी बात कह दी, कि एक पल के लिए तो सभी खिलाड़ी चौंक ही गए थे। असल मे पीएम मोदी ने सभी मेडल विनर्स से वन टू वन बात की।
Video: Tokyo Olympics के गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra के Top 5 Videos देखिए exclusive
इसी बातचीत में नंबर आया, रेसलिंग में सिल्वर जितने वाले रवि दहिया का। पीएम बोले कि भाई रवि! तुमसे मुझे बड़ी शिकायत है। माना कि तुमने बहुत मेहनत की! गोल्ड नहीं आया न सही! लेकिन कम से कम पोडियम पर तो हंसना चाहिए था। मोदी बोले कि मैं खुद 5-6 साल हरियाणा में रहा हूं। मुझे पता है वहां के लोग बड़े ही हँसमुख और हाजिरजवाब होते हैं। वो किसी न किसी बात में कुछ ऐसा कॉमेंट जरूर कर देते हैं कि आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे।
इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने बजरंग पूनिया की भी पीठ ठोंकते हुए पूछा कि और भई बजरंगी! क्या हाल चाल। ये बताओ कि चोट के बावजूद तुमने ब्रांज वाले मुक़ाबले में अपनी पट्टी खोल दी थी, क्या डर नहीं लगा। इसी तरह पीएम मोदी ने मीराबाई, पीवी सिंधू जैसे बाकी खिलाड़ियों से भी इसी तरह की मजेदार बातचीत की। इस कैंडिड बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स का एक लंबा अरसा बीतने के बाद भी स्पोर्ट्स फैन्स इसका जश्न मना रहे हैं। लगातार उन पर लगातार प्राइवेट कम्पनियां और अलग -अलग सरकारें इनामों की बारिश कर रहीं हैं। ऐसे में लोग उनसे मिलना चाहते हैं, उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।
राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के अलावा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स, महिंद्रा , BYJU’S जैसी प्रायवेट कम्पनियाँ पैसों और इनाम की बारिश कर रहीं हैं।

इतना ही नहीं स्पोर्ट्स के लिए भी देश मे शानदार महौल बनता नजर आ रहा है। मेंस और वीमेंस हॉकी टीमों को भी उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने मिलने के लिए बुलाया था। इतना ही नहीं अगले 10 सालों तक उड़ीसा सरकार ने हॉकी टीमों को स्पॉन्सर करने का ऐलान भी कर दिया है।
आपको याद दिला दें कि ओडिशा सरकार ने ही ओलम्पिक के लिए इंडियन हॉकी टीमों को स्पॉन्सर किया था। और इस बार कमाल करते हुए मेंस टीम ने जहां ब्रांज मेडल जीत लिया वहीं वीमेंस टीम भी जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए चौथे नम्बर पर रही।