पंजाब चुनाव के लिहाज से सभी राजनेता दलित वर्ग के वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसी मौके पर आज रविदास जयंती के मौके को भी किसी भी नेता ने नहीं छोड़ा। इस मौके पर कई कार्यक्रम भी देश भर में होने थे। आपको बताते चलें यह रविदास जयंती इतनी खास है कि पहले 14 फरवरी को पंजाब में वोटिंग होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने रविदास जयंती के कारण ही खास तौर पर चुनाव की तारीख बदल दी थी और 14 फरवरी वाली वोटिंग 20 तारीख को शिफ्ट कर दी थी। खास बात तो यह है कि इसकी मांग पंजाब के दलित सीएम चन्नी ने खुद उठाई थी। जिसका समर्थन सभी पॉलिटिकल पार्टी ने किया था। पंजाब के सीएम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से कहा था कि काफी लोग पंजाब से बनारस रविदास जयंती के मौके पर आते हैं इस कारण उन्हें काफी पहले निकलना पड़ता है। इससे उनका वोट छूटने का खतरा था, जो कि ठीक नहीं होता। इस तर्क को वाजिब मानते हुए चुनाव आयोग ने तारीखें आगे बढ़ाने का फैसला कर दिया था।
ये भी पढें: PM Modi Punjab Update: ऐसे इस SSP से हुई थी PM Modi की सुरक्षा में चूक
हालांकि रविदास जयंती के मौके पर पूरे देश में तमाम कार्यक्रम हुए होंगे। तमाम बड़े-बड़े नेता रविदास जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में भी पहुंचे होंगे। पर पूरे दिन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन था प्रधानमंत्री का दिल्ली के करोलबाग स्थित रविदास मंदिर में जाना। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री यहां आने के बाद जमकर झूमे पूरा देश वह वीडियो देखना चाहता है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लगातार इसे लोग फैमिली फ्रेंड्स के ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तो दोस्तों, आपको बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के इस खास मौके पर दिल्ली के करोलबाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे थे। इस मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शन किया इसके बाद वहां मौजूद महिलाएं जो भजन-कीर्तन कर रहीं थीं, वह उनके साथ जमकर झूमें और झमाझम मजीरा भी बजाया।
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया था वह दिल्ली के करोल बाग के गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जरूर जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा था वहां से वह जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना भी करेंगे कि सभी में खुशी,खुशहाली और शांति हो।
एक बात यह भी है कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बनारस पहुंचे थे यहां उन्होंने संत रविदास के आश्रम के दर्शन किए। यहां उन्होंने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। सीएम चन्नी ने यहां सुबह तड़के 4:00 बजे दर्शन किए। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बनारस स्थित संत रविदास मंदिर गए थे। खास बात यह है कि दो-दो बड़े मुख्यमंत्रियों का बनारस में मौजूद रहना बताता है कि पंजाब और उत्तर प्रदेश दोनों ही जगहों पर वोट डाले जा रहे हैं और कोई भी नेता दलित वोटर्स को मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता।
आपको बताते चलें रविदास मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर भजन में हिस्सा लिया था। मोदी ने खुद अपने हाथों से मजीरा बजाया। मोदी ने इसका वीडियो भी खुद ही ट्वीट किया है और इन दोनों को बेहद खास बताया है। आप सभी वह पूरा वीडियो जानना चाहते होंगे। आखिर क्या कुछ खास है? तो आइए आपको दिखाते हैं वह खास वीडियो, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी झूमते हुए नजर आ रहे हैं।