उत्तर प्रदेश के किसान खाद न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम कि ललितपुर में पिछले दिनों खाद के लिए लाइन में खड़े रहने के दौरान किसान की मौत हो गई. इस मुद्दे को राजनीतिक दलों ने जमकर उठाया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ललितपुर पहुंची. यहां पर पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात की. वह ट्रेन से ललितपुर गई.
प्रियंका ने आरोप लगाया कि यह पूरा क्षेत्र इस समय खाद के संकट से जूझ रहा है. उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें, तो खाद नहीं. लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं।
किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं।खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है।
लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है।
इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। pic.twitter.com/InQfIoIpe3— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 28, 2021
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी लखनऊ से ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना. कुलियों ने प्रियंका गांधी को अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया. साथ ही लॉकडाउन के वक्त स्टेशन बंद होने के चलते उनपर पड़े आर्थिक असर की जानकारी भी उन्होंने प्रियंका को दी. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया.