पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर से शुरू हो गया है. 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू का नाम सबसे आगे चल रहा है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज विधायकों ने सोनिया गांधी से मांग की थी की विधायक दल की बैठक बुलाई जाये जिससे सभी को अपना पक्ष रखने का मौका मिले। विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कामकाज पर उंगली उठाते हुए उनको उनके पद से हटाने की मांग की थी। Punjab में आज शाम 5 बजे कांग्रेस के विधायकों की अहम बैठक (Congress Legislature Party Meeting) होनी है.
कांग्रेस के प्रभारी (Harish Rawat) हरीश रावत ने भी कहा है कि बड़ी संख्या में विधायकों की अपील पर बैठक बुलाई गई है. शाम को बैठक में विधायक शामिल होंगे. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से विधायक हैं नाराज, पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा पटक आई सामने.
पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच आज का दिन बहुत ही अहम होने वाला है. एक तरफ जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी पर थोड़ा खतरा नजर आ रहा है। कांग्रेस हाईकमान ने आज शाम 5 बजे के आस – पास चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमे सभी विधायकों का जमावड़ा हो सकता है।
विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को लिखी थी चिट्ठी
सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि सीएम से नाराज कई कांग्रेसी विधायकों ने कांग्रेस के आलाकमान को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद शुक्रवार को प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और इसके बाद हरीश रावत ने ट्वीट कर बताया था कि पंजाब में बड़ी संख्या में विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से पंजाब में विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है। इसी बात को लेकर 18 सितंबर को पंजाब में कांग्रेस पार्टी दफ्तर में विधायक दल की बैठक होगी जिसमे सभी विधायकों से अपील की गयी है कि वे इसमें शामिल हों.