चुनाव सर पर है लेकिन पंजाब में चन्नी का भूत कांग्रेस का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। पहले सीएम पद को लेकर और अब सीएम चन्नी की गरीबी को लेकर जो बवाल खड़ा हुआ है वह पंजाब की राजनीति को हिलाए हुए है। ताजा मामला राहुल गांधी के बयान से जुड़ा हुआ है। असल में राहुल गांधी ने जिस दिन पंजाब में सीएम पद के लिए चन्नी के नाम की घोषणा की, उसी दिन उन्होंने चन्नी को गरीब का बेटा बता दिया। उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी खुद गरीब किसान के बेटे हैं, इसलिए गरीबों का दर्द समझते हैं। राहुल गांधी के इसी बयान के बाद से पंजाब की राजनीति गरमा गई है और लगातार इस पर सियासत जारी है। इसके बाद लगातार सीएम चन्नी की प्रॉपर्टी का जिक्र किया जा रहा है। वह कितने अमीर है इस पर यह बात बार-बार उठाई जा रही है। खुद कांग्रेस के एक बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी सीएम चन्नी की कथित करीबी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढें: Punjab: Amritsar के Golden Temple के बाद Kapurthala में भी खौफनाक कांड, आरोपी को भीड़ ने मारा डाला
असल में पंजाब के कई नेताओं ने चन्नी की करीबी पर सवाल खड़े किए हैं। अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया का कहना है कभी सुना है किसी गरीब के घर पर छापा पड़ा और उसमें 10 करोड़ रुपए मिले हों। 12 लाख की घड़ी मिली हो। उन्होंने तो चुनाव आयोग में ही 25-26 करोड़ का हलफनामा दायर किया है। इतना ही नहीं पंजाब में आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने तो कहा है की चरणजीत सिंह चन्नी की कुल प्रॉपर्टी 170 करोड रुपए से भी ज्यादा है।
चन्नी को लगातार दलित सीएम के तौर पर प्रचारित कर रही कांग्रेस को उसके ही एक बड़े नेता की पत्नी ने मुश्किलों में खड़ा कर दिया है। राजनीति के चलते नवजोत सिंह सिद्धू तो सवाल नहीं उठा पाए। पर उन्हें उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू जोर-शोर से खड़ा कर रही हैं। नवजोत कौर ने कहा कि वह (चन्नी) बहुत पैसे वाले हैं उनके इनकम टैक्स रिटर्न यह बात साबित करते हैं। उनका घर हमसे भी बहुत बड़ा है। उनके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस है। इसलिए वह कम से कम गरीब तो बिल्कुल नहीं हैं।
हालांकि एक पक्ष का यह भी कहना है कि नवजोत कौर सिद्धू की नाराजगी की वजह असल में चन्नी की कथित गरीबी हलनहीं बल्कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम पद के लिए का उम्मीदवार ना बनाया जाना है। नवजोत कौर ने कहा किसी को इतने बड़े और महत्वपूर्ण पद पर बैठाने के लिए मेरिट, इमानदारी और उनके काम को भी जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा उनकी एजुकेशन भी देखी जानी चाहिए। नाकि जात बिरादरी और उनकी कम्युनिटी। यहां पर यह बात ध्यान दिलाना भी जरूरी है कि नवजोत कौर ने पहले भी यह बात भी कही थी कि अगर हमें हमारे मौके ना दिए गए तो हम वापस अपने प्रोफेशन में लौट जाएंगे। नवजोत कौर का इशारा फिल्मों और टीवी सीरियल से जुड़े काम की तरफ था।
नवजोत कौर का कहना है कि सीएम कैंडिडेट को लेकर राहुल गांधी को गुमराह किया गया है। चुनाव के ऐन मौके पर ऐसे बयान पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ाते दिखेंगे, इसीलिए कांग्रेस के नेता भी डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने कहा है कि पार्टी ने जो फैसला किया है वह ठीक ही किया है। पार्टी ने सब से पूछ कर, सब से बातचीत करके यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ भी कह सकती हैं और यह उनका हक है।
पंजाब कांग्रेस के लिए अपनों से पार पाना भी मुश्किलों भरा है।आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने तो कहा -राहुल गांधी खुद अरबपति हैं इसलिए उन्हें 170 करोड़ का बंदा गरीब लगता है।