किसानों के मुद्दे पर अब लखीमपुर-खीरी कांड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से रस्साकशी फिर से बढ़ती जा रही है। चालू संसद सत्र के दौरान विपक्ष का आक्रामक रूप तो यही संकेत दे रहा है असल में विपक्ष की बात करें तो वो एक बार फिर हमलावर हो गया है। चूंकि एसआईटी की नई रिपोर्ट आ गई है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये पूरी तरह से प्लानिंग की गई साजिश थी और ये कांड भी कोई भी अचानक नहीं हुआ है। योजनाबद्ध तरीके से लोगों को मारा गया है और इसी कारण इस मामले में दोषियों पर धाराएं भी बदल दी गई हैं। अब 302 और 307 समेत कई धाराओं में मुकदमा चलेगा।
ये भी पढें: लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा को डेंगू या फिर राहत के लिए कर रहे कोई ड्रामा, पढ़िए ये खबर
इसके अलावा 14 अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने जा रहा है आज लोकसभा में बहस के दौरान राहुल गांधी ने अजय मिश्रा को लेकर लखीमपुर खीरी मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया है। सरकार इस मामले में दबाव में घिरती नजर आ रही है। और आज अजय मिश्रा ने पत्रकारों के साथ जो बदतमीजी की है उसे लेकर ये मामला और गंभीर होता दिख रहा है। आपको बताते चलें अजय मिश्रा टेनी ने आज पत्रकारों के साथ हाथापाई कर दी। जी हां! पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल को लेकर अजय मिश्रा इतने भड़क गए कि उन्होंने गालीगलौच कर दी और धक्का-मुक्की भी करने लगे।

ये मामला उत्तर प्रदेश में भी जमकर छाया हुआ है। यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे को लेकर आज सदन में सपा और कांग्रेस के विधायकों ने जमकर बवाल काटा। आपको बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस मामले पर आज अपनी बात रखी और उन्होंने कहा विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार तत्काल अजय मिश्रा उर्फ टेनी को बर्खास्त करे। वो भी ऐसी हालत में जब उनके बेटे पर 302 और 307 की धाराओं में मुकदमा चलाया जा रहा है। बहरहाल जो भी हो लेकिन इतना तो साफ है कम से कम फिलहाल अजय मिश्रा टेनी के राजनीतिक करियर पर सवाल लगता नजर आ रहा है। आपको बताते चलें इस मामले में राहुल गांधी ने एक बड़ा सवाल उठाया था। राहुल गांधी ने हैरान करते हुए कहा था कि वह इस मामले को संसद में उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें बोलने नहीं दे रही है। राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे आखिर कौन सी ताकत काम कर रही है?
जब केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर अपनी जीप चढ़ा दी थी तो आखिर इसके पीछे कौन था? इस बात की जांच हो रही थी और एसआईटी ने साफ कर दिया है कि ये सब एक साजिश के तहत किया गया था। जी हां! वो इतने दिनों से बाहर हैं, कौन सी ताकत है जो उन्हें बचा रही है। जिसकी वजह से वो अब तक बाहर घूम रहे हैं। उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा है? राहुल गांधी ने बड़ी बात करते हुए कहा कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय तो है ही साथ ही अधर्म भी है।