यूपी चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। सेनाएं तैयार हैं। चुनावी मैदान में लोग अपना-अपना जौहर दिखाने लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के स्टॉर प्रचारक और अपनी देसी अंदाज वाले भाषणों के लिए मशहूर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुराने अंदाज में नज़र आए। अवध प्रांत के बूथ सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट बोलते हुए राजनाथ ने बूथ जीता तो चुनाव जीता का नरा दिया। राजनाथ ने पीएम मोदी और सीएम मोदी की वायरल फोटो पर भी मजेदार अंदाज में अपनी बातें रखीं।
ये भी पढें : मणिशंकर अय्यर ने हिंदुत्व को लेकर BJP पर लगाया आरोप, कहा-सत्ता में बैठे लोग केवल हिन्दुओं को मानते हैं भारतीय
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) की एक फोटो पिछले दिनों जमकर वायरल हुई। डीजीपी कांफ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ आए पीएम मोदी (PM Modi) दो दिनों के लखनऊ दौरे पर थे। सीएम योगी (CM Yogi) को भले ही उस कार्यक्रम में शामिल ना होना हो, लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) से वो लगातार टच में बने रहे। सीएम ने राजभवन पहुंचकर प्रधानमंत्री (PM Modi) से मुलाकात की। दोनों साथ बैठे, तस्वीर भी जारी की गई। लेकिन मुलाकात औऱ तस्वीर सामान्य ही थी। लेकिन जिस तरह से तस्वीर वायरल हुई, इसके अलग-अलग मतलब निकाले जाने लगे।
लेकिन आखिर क्या थी वो बात, जो पीएम मोदी (PM Modi), सीएम योगी (CM Yogi) को समझाना चाह रहे थे। इस बीच राजनाथ सिंह ने ये खुलासा कर दिया है कि भाजपा अगले विधानसभा चुनावों में कुल कितनी सीटें जीत रही है। अब राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इन दोनों बातों का राज खोल दिया है। रक्षा मंत्री का कहना है कि आने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा 2/3 बहुमत से जीतने जा रही है। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने अपने पार्टी अध्यक्ष के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब भी बूथ कमेटियों से मिलने चला जाता था। भाजपा दिग्गज़ ने ये भी कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं जिनके दम पर भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।