रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई लगातार जारी है। नाटो और अमेरिका के यूक्रेन को दिए समर्थन के बाद यूक्रेन और रूस के बीच तनाव इतना बढ़ा और युद्ध पर आकर थम गया है। लेकिन फिलहाल यह मुद्दा भले ही थम गया हो लेकिन लड़ाई लगातार जारी है। रूस लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। युद्ध का यह नवां दिन है और ताज़ा हुए हमले में 9 लोगों की जान चली गई है। इस बीच अगर बात करें यूक्रेन औऱ रूस की, तो बेलारूस में दोनों के बीच दूसरे राउंड की बात चल रही थी, वह भी कोई नतीजा नहीं निकाल सकी। शहर में जबरदस्त गोलीबारी भी की गई और वहां के नागरिकों को बेसिक सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पा रही हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन के जपोरिजिया एनपीपी परमाणु संयंत्र में आग लग गई है। अगर इसे समय रहते कंट्रोल नहीं कर पाया गया तो यह इतिहास में मशहूर रहे चेर्नोबिल कांड से 10 गुना ज्यादा भयंकर भयावह होगा।
ये भी पढें:- Russia-Ukraine War: रुसी राष्ट्रपति पुतिन का दावा, यूक्रेन ने 3 हजार से ज्यादा भारतीयों को बनाया बंधक
यूक्रेन के राष्ट्रपति के ऑफिस से प्रमुख सलाहकार ने जपोरिजिया एनपीपी में लगी आग का एक वीडियो भी बाकायदा ट्वीट किया है और से लेकर चिंता जताई है।
आपको याद दिलाते ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी के सिंह सहित मोदी सरकार के चार मंत्रियों को स्थिति संभालने और भारतीय स्टूडेंट्स की सकुशल वापसी के लिए यूक्रेन भेजा गया था। ताजा अपडेट के लिए जनरल वीके सिंह ने बताया है कि यूक्रेन में एक और भारतीय स्टूडेंट को गोली लग गई है। जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। अधिक जानकारी देते हुए उ पोलैंड बॉर्डर पर इंडियंस को लेने गए जनरल वीके सिंह ने यह जानकारी दी है कि उन्हें आज सूचना मिली कि कि जो इंडियन स्टूडेंट आ रहा था, इसे गोली लग गई और उसे बीच से ही वापस ले जाना पड़ा।
पोलैंड में नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह लगातार बने हुए हैं। उनका कहना है कि वह पिछले 3 दिनों से भारत के लिए सात फ्लाइट्स वापस भेज चुके हैं। प्रत्येक उड़ान से लगभग 200 इंडियन स्टूडेंट्स जा रहे हैं। जो वारसा पहुंचे थे उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने वहां रुकने का फैसला कर लिया है। फिलहाल पोलैंड में वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बीके सिंह ने यह बात भी कही है कि पोलैंड के क्रेमसीन से चार फ्लाइट और वारसा से एक फ्लाइट भेजी जाएगी। यहां करीब 900 स्टूडेंट्स को निकालने की कोशिश की जा रही है क्योंकि उनके पास रहने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं बची है। उनके लिए एक अस्थायी इंतजाम किया गया था लेकिन वहां स्टूडेंट सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि इंडियन स्टूडेंट्स को रेस्क्यू करने के बीच उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच तीखी बहस बाजी हो गई है। दोनों के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। कहा जा रहा है कि यूक्रेन से निकलने के बाद रोमानिया के बॉर्डर पर जब यह स्टूडेंट्स रुके हुए थे, तब रोमानिया के मेयर ने कहा कि इनके रहने और खाने का इंतजाम में कर रहा हूं, आप यह बताइए कि इन्हें वापस घर कब ले जाएंगे। इसके बाद जब उन्होंने ज्योतिराज सिंधिया को टोंक दिया तो, ज्योतिरादित्य ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि- मैं क्या बोलूंगा इसका फैसला मैं करूंगा। क्या कुछ कारण रहा दोनों के बीच कहासुनी का, आइए आप खुद ही देख लीजिए –