समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की अखिलेश यादव ने नोटबंदी से लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब, भूखे, वंचित वर्ग के लोग इस बार भाजपा को ‘वोटबंदी’ करके करारा जवाब देंगे। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी की पांचवीं बरसी पर भाजपा उनका खुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फरार हो गए या वहां जा बसे हैं। न काला धन रुका, न भ्रष्टाचार, न आतंकवाद। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था व आय बढऩे का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, पर बढ़ा काला धन। जरूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है।
भाजपा के सरकार में न्याय भूल जाइए
प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी यहां सरकार में है तब तक न्याय की उम्मीद छोड़ दीजिए। बीजेपी सभी संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है। यूपी को बर्बाद करने काम किया है बीजेपी ने। व्यापारियों ने आत्महत्या की है नौजवानों ने आत्महत्या की किसानों ने आत्महत्या की है। कोई अच्छी चीज दे दो बीजेपी उसे खराब कर देगी।
बीजेपी नहीं पढ़ती अपना संकल्प पत्र
अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी अपना संकल्प पत्र नहीं पढ़ती, आज बीजेपी नहीं बता रही कि चीन से सबसे ज्यादा सामान मंगाया जा रहा है। कोरोना में जाकर बीजेपी ने झूठ बोला है। कानपुर में मेट्रो समाजवादी सरकार ने दिया था। शिलान्यास भी समाजवादी सरकार में हो गया था। उन्होंने कहा जितने प्रोजेक्ट समाजवादी पार्टी सरकार में बने, वही आज चल रहे है, भाजपा का एक भी अपना नया प्रोजेक्ट नहीं चालू हुआ।
कानून व्यवस्था खत्म कर रही भाजपा
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लखीमपुर घटना की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर पर जो टिप्पणी की है उससे पता चलता है कि सरकार कानून व्यवस्था को ख़त्म कर रही है। बीजेपी सभी संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है। व्यपारियों नौजवानों किसानों को सरकार में आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
अखिलेश यादव ने उठाये कुछ अन्य मुद्दे
- धरने पर बैठे विधायक राकेश प्रताप सिंह से धरना ख़त्म करने की अपील की। राम गोविंद चौधरी राकेश प्रताप का अनशन ख़त्म कराएंगे।
- मुख्यमंत्री बताएं कि आपने इतने बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी फैलाई है, कितनों को नौकरी दी? बीजेपी को उपलब्धियां बतानी चाहिए। मुख्यमंत्री पर गम्भीर धाराओं में मुकदमे थे जो उन्होंने वापस ले लिया।
- योगी जी अपने खानदान के पास चला जाये वो यूपी का भला हो जाये। अभी शुरुआत है, आगे बहुत कुछ होगा। कुशीनगर के एयरपोर्ट का बजट सपा सरकार में बना। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लैंड एक्वीजिशन हमने किया।
- मुख्यमंत्री अपना कोई काम बताएं। कोई ऐसा काम बताएं जिसका शिलान्यास उन्होंने किया हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार आरोपी को बचा रही है। गृह राज्य मंत्री का अभी भी इस्तीफा नहीं हुआ।
अखिलेश यादव ने ईवीएम के बाद मतदाता सूची पर सवाल उठाते हुए कहा को मतदाता सूची में 16 लाख नाम काटे गए जबकि 21 लाख से ज़्यादा नाम जोड़े गए। चुनाव आयोग ने सूची जारी नहीं की। हमने इसकी शिकायत की है। ज़रूरत पड़ी तो सपा चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ धरना देंगे। 2019 तक मतदाता सूची में जोड़े गए और काटे गए नामों की सूची राजनीतिक दलों को दी जाती थी, लेकिन इस बार नहीं दी जा रही।