उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (Up Election 2022 ) के लिए पूरी तैयारी है. भाजपा और सपा आमने सामने हैं. लेकिन बसपा के नेता और पूर्व विधायक भी अपना वजूद तलाशने में लगे है. पूर्व विधायक या तो सपा या भाजपा में जा रहे है. ऐसे में बसपा के बीकापुर के पूर्व विधायक को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन्हें मात्र 6 दिन भाजपा में रहने को मिला. लेकिन यह छोटी घटना नहीं है, अयोध्या में राजनीति तेज है. आने वाले दिनों में राजनीति में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा. प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बबलू के भाजपा में आने का विरोध किया था. और यह उसी का परिणाम है . यूपी में लोग कह रहे हैं बबलू को माया मिली न राम. अब क्या होगा इनका. आइये जानते है क्या है पूरा मामला.
जितेंद्र सिंह बबलू को चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया था। उनके पार्टी में शामिल होने की जानकारी जैसे ही सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लगी तो वह नाराज़ हो गई थीं। दरअसल, जितेंद्र सिंह बबलू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। जितेंद्र पर आरोप हैं कि वह 12 जुलाई 2009 को रीता बहुगुणा जोशी का घर को जलाने वाले बसपा नेताओं में प्रमुख रूप से शामिल थे। उनके नेतृत्व में ही बसपा के अन्य नेताओं ने एनेक्सी के करीब स्थित रीता बहुगुणा के घर पर हमला किया और उसे जला दिया था। उस वक्त रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं। बसपा के नेता उनके द्वारा मुरादाबाद में मायावती को लेकर दिए गए बयान से खासे नाराज़ थे।
रीता बहुगुणा का घर जलाने के मामले की सीबीसीआईडी ने जांच की और बबलू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। इस पूरे प्रकरण पर रीता बहुगुणा ने हाल ही में लखनऊ आए जेपी नड्डा से भी आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से एक समाज जो पार्टी से जुड़ा है, वह आहत होगा। वहीँ भाजपा नेता संजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा विशेष अनुरोध किये जाने के बाद जितेन्द्र सिंह बबलू को पार्टी में शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उनसे जुड़े कुछ आपत्तिजनक बातें पार्टी के सामने आईं जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अनुशासन और जनता के हितों के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि रखती है। पार्टी ने यह निर्णय लेकर यही सन्देश दिया है कि बेहद साफ़-सुथरी छवि रखने वले लोग ही भाजपा परिवार का हिस्सा बन सकते हैं।