Up Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव बहुत ही रोचक मोड़ पर जाने वाला है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष जहां भाजपा के साथ है वहीँ बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh sahni) यूपी में योगी सरकार के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में मुकेश सहनी (Mukesh sahni) सामने आ रहे हैं. यूपी की 403 सीटों में से 165 पर मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. VIP पार्टी के नेताओं में मुकेश सहनी ने जोश भर दिया है. आइये जानते हैं क्या है इनका पूरा प्लान | मुकेश सहनी ने कहा कि मिशन यूपी के लिए पार्टी पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है। कोरियर के जरिए फूलन देवी की मूर्ति, कैलेंडर और लॉकेट निषाद परिवारों के बीच नि:शुल्क भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछली 25 जुलाई को मुकेश सहनी ने यूपी के 18 मंडलों में फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने का ऐलान किया था। उन्होंने इस दिन सभी मंडलों में पूर्व सांसद फूलन देवी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। वाराणसी में वीआईपी कार्यकर्ता तय स्थान पर प्रतिमा लेकर पहुंचे तो पुलिस प्रतिमा उठा ले गई। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। हालांकि बाद में पार्टी ने प्रशासनिक अनुमति न मिलने का हवाला देते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। मुकेश सहनी को भी प्रशासन ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया और दो घंटे बाद कोलकाता के लिए रवाना कर दिया था।
वहीँ लोग के मन में सवाल है क्या बिहार में एनडीए की सरकार पर कोई असर पड़ेगा. मुकेश सहनी मंत्री है और यूपी में भाजपा की सरकार को चुनौती दे रहे हैं तो क्या समझा जाय. तो इसका साफ़ मतलब है कि यूपी में कोई असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि यूपी में नितीश की पार्टी जदयू भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश अन्य राज्यों में ये दल अकेले चुनाव लड़ चुके हैं. इसका एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
सवाल यह है कि मुकेश सहनी यूपी विधानसभा चुनाव के पहले फूलन देवी को लेकर इतने गंभीर क्यों हैं? माना जा रहा है कि फूलन देवी की यूपी चुनाव में निर्णायक हैसियत रखने वाले निषाद समाज में राबिनहुड की छवि है। ऐसे में सभी दल निषादों का अपने पक्ष में करने की मुहिम में जुट गए हैं। खुद निषाद समाज से आने वाले मुकेश सहनी निषाद वोट बैंक के सहारे यूपी में अपना जनाधार खोज रहे हैं।