बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी तो हो गई है लेकिन अब बिहार में बवाल सा माहौल है. क्योंकि इस शादी में तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों तक नहीं बुलाया। इतना तक की उनके मामा भी शामिल नहीं हुए. कोई बडा नेता भी नहीं आया. लेकिन लालू यादव के साले और तेजस्वी के मामा साधु यादव ने तो लड़ाई ही खड़ी कर दी है. इसको लेकर अब तेज प्रताप यादव ने भी चुनौती दे डाली है. साधु यादव और तेज प्रताप यादव में जमकर वाक्ययुद्ध जारी है।
दरअसल, पिछले दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी हुई है. उसको लेकर उनके मामा साधु यादव ने विवाद खड़ा कर दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) रेचल (Rachel) के साथ शादी की है. रेचल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और ईसाई धर्म को मानती हैं. इस बात को लेकर तेजस्वी के मामा और लालू यादव (Lalu Yadav) के साले साधु यादव (Sadhu Yadav) ने कई आपत्तिजनक बातें कही हैं. साधु यादव ने कहा था कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.
साधु यादव ने कहा था कि यादव समाज अपने लालू यादव और उनके परिवार को नेता मानता था, लेकिन तेजस्वी ने यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया. अब तेजस्वी मुख्यमंत्री का सपना छोड़ दें क्योंकि वह अब यादव नहीं क्रिश्चियन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपनी बेटियों की शादी यादव से की. कुल खानदान को हमेशा ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव में इतनी बड़ी गलती कैसे की.
वहीँ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पूरा बिगुल फूंक दिया है. अब उनके इस बयान पर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) ने पलटवार किया है. अपने भाई का अपमान करने वाले मामा को उन्होंने औकात में रहने की नसीहत दी है. साथ ही पटना आने के बाद उनकी क्लास लगाने की भी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा, “रुकअ हम आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़-बुजुर्ग बाड़अ, तनिक औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौनो जरूरत नईखे.” इतना ही नहीं। तेज प्रताप यादव ने साधु यादव को कंस तक कह दिया है। अब देखने वाली बात है कि तेजस्वी यादव क्या कहते हैं. लालू यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।