देश की संसद चाहें लाख कानून बना ले लेकिन कुछ ऐसे कट्टरपंथी हमेशा सामने निकल आते हैं जो कानून को अपने ठेंगे पर लेकर चलते हैं। आप जानते ही हैं कि बाकायदे कानून बनाकर देश मे ट्रिपल तलाक को अवैध घोषित किया जा चुका है पर लोग अभी भी न केवल ट्रिपल तलाक ले रहे हैं बल्कि 6 -6 शादियां भी कर रहे हैं। जी हां यूपी के आगरा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि यूपी सरकार में मिनिस्टर रह चुके शख़्स ने 6 शादियां की हैं।
ये भी पढें: तालिबान के पास कहां से आता है इतना पैसा
आइये आपको बताते हैं इस अय्याश मंत्री की पूरी जन्म कुंडली –
चौधरी बशीर यूपी सरकार में मिनिस्टर रह चुके हैं। वो अग्रिम जमानत के लिये कोशिश कर रहे थे पर उन्हें व्व मिल नही सकी, अब नेता जी ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला दहेज, ट्रिपल तलाक और मारपीट से जुड़ा हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि ये सारा एक्शन बशीर की पत्नी की कम्पलेंट पर ही हुआ है। बशीर की शादी नगमा के साथ साल 2011 में हुई थी। शादी के बाद नगमा को पता चला कि वो बशीर की पहली नहीं बल्कि चौथी पत्नी हैं। इसके बाद जब नगमा ने इस बात पर एतराज किया तो न केवल उसे मारा-पीटा जाने लगा बल्कि उससे दहेज मांगा गया और जमकर पीटा भी गया। लेकिन ये अय्याश मंत्री यहीं पर नहीं रुका बल्कि जब नगमा को पता चला कि वो छठी शादी करने जा रहा है तो उसे तीन बार तलाक तलाक बोलकर भगा दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले 2013 में भी नगमा ने बशीर के खिलाफ कम्पलेंट करवाई थी। तब उसने बशीर पर अप्राकृतिक तरीके से सम्बंध बनाने और दहेज उत्पीड़न की बात कही थी। पुलिस का पूरे मामले पर कहना है कि बशीर की गिरफ्तारी के लिए कई दिन से पुलिस लगी हुई थी लेकिन फिलहाल उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है।
मामले में एक मजेदार बात ये भी निकलकर सामने आई है कि बशीर की पहली शादी लव मैरिज थी और वो शादी खुद साल 2003 में यूपी की सीएम रहीं मायावती ने करवाई थी। तब गजाला नाम की महिला बसपा से ही आगरा सदर से विधायक थीं और उनसे ही बशीर की शादी करवाई गई थी। हाँ, वो बात और है कि बाद में गजाला के साथ ही बशीर ने पार्टी छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
फिलहाल बशीर को पुलिस ने कोर्ट के आर्डर के बाद जेल में बंद कर दिया है। बशीर को फिलहाल बैरक नंबर 14 में रखा गया है। इस बैरक में 100 बंदी हैं। इन सभी के साथ चौ. बशीर को भी पंखे की हवा में फर्श पर सोना पड़ेगा।
हालांकि पूरा मामला काफी हैरान करने वाला है कि कैसे ट्रिपल तलाक कानून के बावजूद रसूख वाले लोग आज भी कानून को अपने ठेंगे पर लेकर चल रहे हैं।