TMC Cabinet Reshuffle:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट में बड़े बदलाव का फैसला किया है। सोमवार को हुई बैठक में सीएम ममता ने मंत्रिमंडल में बदलाव पर मुहर लगा दी है। ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपनी कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत चार मंत्रियों की छुट्टी की जाएगी तो वही 5 नए चेहरे शामिल होंगे।
ममता बनर्जी ने 1 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में मंत्रिमंडल में बदलाव पर मुहर लग गई है। ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपनी कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 3 जुलाई को बदलाव किया जाएगा, हालांकि पूरी तरह से बदला नहीं जाएगा।
बैठक के दौरान बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमें हमारे मंत्रिमंडल में फेरबदल करना होगा। मेरी मंत्रिमंडल को भंग करने और नया मंत्रिमंडल बनाने की कोई योजना नहीं है। ऐसे कई विभाग हैं, जिनका कोई समर्पित मंत्री नहीं है। मैं इन सभी विभागों की जिम्मेदारी अकेले नहीं संभाल सकती।’’ पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता समूह विभाग का कार्यभार वर्तमान में बनर्जी संभाल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम मंत्रिमंडल में चार-पांच नए चेहरों को शामिल करेंगे। यह फेरबदल बुधवार को किया जाएगा।’’
इसके साथ ही ममता ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशिरहाट शामिल होगा। किन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी।
पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकालने के बाद उद्योग तथा संसदीय मामलों के विभाग का जिम्मा भी बनर्जी के पास है। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था। बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था।
ED ने उन्हें धनशोधन के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि पार्थ चटर्जी के जेल जाने बाद पार्टी की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है। इसकी भरपायी करने के लिए पार्टी की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत पार्टी संगठन में भी कुछ बड़े परिवर्तन संभावित हैं। इस क्रम में जिला अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार युवाओं को पार्टी में और ज्यादा तरजीह दी जा सकती है।