यूपी चुनावों की नूरा-कुश्ती के बीच लगातार नए-नए दांव-पेंच देखने को मिल रहे हैं। कहीं बाप-बेटी आमने सामने हैं तो खुद मियां-बीबी के बीच भी ज़ोर-आज़माइश देखने को मिल रही है। इसी बीच लगातार आयाराम-गयाराम का सिलसिला भी पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है।
ये भी पढें: UP Elections 2022: कांग्रेस ने ‘अखिलेश यादव’ को अयोध्या से दिया टिकट
कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा करने वाले आला हजरत दरगाह बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खान एक बार फिर विवादों में हैं। इससे पहले भी अपने भड़काऊ बयानों के चलते मौलाना चर्चा में रह चुके हैं। एक बार तो मौलाना ने सारी हदें पार करते हुए दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गये आतंकियों को शहीद तक बता दिया था। इतना ही नहीं, एक टीवी डिबेट के दौरान तो मौलाना तौकीर रजा इतने आक्रोशित हो गए थे कि उन्होंने टीवी एंकर को ही धमकी दे दी थी। अब तौकीर रजा की बहू ने उन पर बेहद संगीन आरोप लगा दिए हैं। आरोप इतने गंभीर हैं कि इन पर लोग यक़ीन नहीं कर पा रहे हैं। एक चैनल के प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची तौकीर रजा की बहू निदा खान ने कहा कि मुझे लगता है कि जो आदमी अपने घर के मामलों को अभी तक नहीं निपटा पाया हूं, वो समाज के लिए क्या खाक कुछ कर पाएगा।
वह कहते हैं कि वह प्रियंका वाड्रा के बड़े भाई हैं औऱ बताकर साथ में खड़े रहने की बात भी करते हैं। जबकि हक़ीक़त इससे कोसों दूर है। मैंने उनके बड़े-बड़े दावे भी सुने हैं। जबकि एक ससुर की तरह उन्होंने हमेशा मेरे साथ ग़लत किया। मुझे कभी सम्मान नहीं मिला। मैं कभी ये बात समझ न पाई कि जब मैं उनके घर की बहू बनी और मेरे साथ ग़लत हुआ तो मुझे आज तक इंसाफ क्यों नहीं मिला?
निदा ने कहा कि मौलाना घर की औरतों का उत्पीड़न करते हैं और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को कॉलेज से उठवा लेते हैं। यहाँ पर बताना जरूरी है कि निदा खान भाजपा और मोदी की तमाम खूबियां गिनाते हुए भाजपा में शमिल हुयी हैं और उनमें से एक तीन तलाक भी है। इसके अलावा मौलाना की बहू निदा खुद भी तीन तलाक की भुक्तभोगी रह चुकी हैं। मौलाना के बेटे ने निदा को तीन तलाक दे दिया था। आज लड़की हूँ -लड़ सकती हूँ की माला जप रहे मौलाना ने उस समय मुंह सिल लिया था।
तौकीर रजा की बहू से जब ये सवाल किया गया कि ऐन चुनाव के मौके पर ऐसे आरोप लगाने का क्या तुक है? निदा खान ने कहा कि इससे पहले तौकीर रजा ने कभी औरतों को मजबूत करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब वह कांग्रेस की देखा-देखी प्रियंका वाड्रा के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की माला जप रहे हैं और साथ ही साथ ये भी कह रहे हैं कि वह कांग्रेस कर्ताधर्ता प्रियंका के बड़े भाई बनकर उनके गार्जियन की तरह रहेंगे।
निदा खान ने खान ने कहा जब मैं पढ़ना चाहती थी, तब मुझे दबाया गया। मैं पेपर देने गई तो मुझे अपने बदमाशों से एग्जाम सेंटर से उठवा लिया। हिम्मत करके इनका विरोध किया तो इनने तीन तलाक का डर दिखाया। मौलाना मुस्लिम औरतों को डराकर रखते हैं कि खबरदार जो मेरे खिलाफ बोली तो मैं फतवा जारी कर दूंगा। ऐसा आदमी कैसे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे को आगे बढ़ाने का काम कर सकता है?
निदा खान ने इमोशनल होते हुये कहा कि कहने को तो मैं सात साल से केस लड़ रही हूं लेकिन मुझे अभी तक इन्साफ नहीं मिला। निदा ने बड़ा खुलासा करते हूए कहा कि सपा की जब सरकार थी तब मैंने कहा कि आपके खिलाफ सँघर्ष करूंगी तो मौलाना बोले जो करना है, कर ले, सीएम मेरी जेब में हैं। याद दिलाते चलें कि मौलाना तौकीर रजा प्रियंका गांधी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद से ही उनके कई पुराने वीडियो फिर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज़ में मौलाना काफी भड़काऊ बयानबाजी करते नज़र आ रहे रहैं। इस पर मौलाना ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।