लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूरी तरह से एक्शन मूड में आ गए है। ख़बर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को जलालाबाद से चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि आखिर क्यों योगी आदित्यनाथ जलालाबाद से ही बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे है। इसके पीछे की वजह क्या है? आइये इस आर्टिकल में जानते है।
दरअसल, सीएम योगी के जलालाबाद से चुनाव लड़ने के पीछे का एक मुख्य कारण ये है कि जलालाबाद शाहजहांपुर जिले में आता है। और आपको बता दें कि शाहजहांपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 बीजेपी के हाथ में हैं. हालांकि, बीजेपी के हाथ में जलालाबाद की सीट नहीं है. यहां से सपा के उम्मीदवार शरदवीर सिंह विधायक है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी का यहां होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इस दौरे की एक और बड़ी वजह ये है कि यहां पर पंजाबियों की जनसंख्या अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी इस जनसभा के साथ ही पंजाबी वोटरों को लुभाने की भी कोशिश कर रही है।
वहीं जलालाबाद में सीएम योगी के दौरे के पहले प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कालेज में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, शहर के खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में भी सभा को लेकर तैयारी हो रही है।
गौर करने वाली बात है कि सीएम योगी यहां एक महीने पहले ही आने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम टल गया. और अब 9 नवंबर को योगी आदित्यनाथ का यहां आना तय हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने प्रशासनिक व पुलिस के पूरे अमले के साथ जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कालेज में निरीक्षण किया. इतना ही नहीं जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर जनसभा के लिए तैयार किए जाने वाले मंच और हेलीपैड आदि को लेकर जगहें तय की। वहीं, कार पार्किंग से लेकर बाकी इंतजाम कराने के लिए डीएम ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।