उत्तर प्रदेश में चुनावी चौसर का खेल लगातार जारी है। दिनों-दिन घमासान बढ़ता ही जा रहा है। इस खेल में बाजी किसके हाथ लगेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल एक बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि कोई भी पार्टी कोई दांव चूकना नहीं चाहती। लगातार चर्चित और मजबूत चेहरों को अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ लगी हुई है। पिछले दिनों लगातार बीजेपी से समाजवादी पार्टी में ओबीसी नेताओं का पलायन देखा गया। पर ताजा मामले में एक जबरदस्त कमाल हो गया है। समाजवादी पार्टी में धर्मेंद्र प्रताप सिंह शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कद राजा बड़ा भैया से भी बड़ा बताया जा रहा है।
ये भी पढें: UP Election 2022: इन विवादों ने Raghuraj को बनाया Raja Bhaiya
यहां पर यह याद दिलाना देना जरूरी है कि पिछले दिनों ही पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राजा भैया को पहचानने से भी इंकार कर दिया था। आखिर क्या वजह रही कि राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव इस कदर खफा हो गए थे? यह मामला तब उठा जब राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर उनसे मुलाकात की थी, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। बाद में जब वह बाहर निकले तो उनसे पूछा गया कि क्या यह राजनीतिक मुलाकात थी? उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी और पिछले साल कोविड-19 के चलते जन्मदिन पर नेता जी को बधाई देने नहीं आ पाए इसलिए अबकी आए हैं।
इसके कुछ ही दिनों बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजा भैया को पहचानने से इंकार कर दिया था। राजा भैया से भी बड़े शख्स का समाजवादी पार्टी में शामिल होने के क्या सियासी मायने हैं? खास बात यह है कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। आपको बता दें राजा भैया 1993 से लगातार निर्दलीय एक ही सीट से प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार वह अपनी पार्टी जनसत्ता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को लड़ाने की घोषणा की है।
इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी रहे थे। जहां उन्होंने संगठन मजबूत करने की बात कही थी। राजा भैया कह चुके हैं कि वह योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध प्रत्याशी नहीं उतारेंगे इसके चलते उनके बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन की अटकलें लग रहीं हैं। लेकिन आप यह जरूर जानना चाहेंगे आखिर कौन है वह शख़्स, जो कद में प्रतापगढ़ का होने के बावजूद राजा भैया से भी बड़ा है? धर्मेंद्र प्रताप सिंह जनपद की सदर तहसील के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं।
यहां पर आपको बता दें कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह ही वो शख्स हैं जो कद में राजा भैया से भी बड़े हैं लेकिन हमारे यहां उनके राजनीतिक कद की नहीं बल्कि फिजिकल कद की बात कर रहे हैं। अगर बात करें धर्मेंद्र प्रताप सिंह की लंबाई की तो प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप की लंबाई 8 फुट 2 इंच है। कहा जाता है अपनी लंबाई के चलते उन्हें लंबे समय से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। उनकी उम्र 47 साल है और उनकी ज्यादा लंबाई के चलते न तो नौकरी मिल पाई और न ही उनकी शादी हो पाई उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। लेकिन कहते हैं उन्हें कोई खास मदद नहीं मिल पाई। उनके घुटनों में और कंधे में दर्द रहता है। डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी है लेकिन उसमें काफी खर्च बता दिया है। समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए धर्मेंद्र ने कहा कि उम्मीद है अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उनका इलाज भी बेहतर ढंग से हो पाएगा।
हालांकि यह काफी दिलचस्प है कि जहां 8 फुट 2 इंच के सबसे लंबे धर्मेंद्र समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं पिछले दिनों सबसे कम लंबाई 2 फुट 8 इंच के शख़्स भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी यह उम्मीद जताई है धर्मेंद्र प्रताप के आने से पार्टी को प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में मजबूती मिलेगी।