देश में सियासत अपने चरम पर है। खासकर अगर बात करें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की, जहां यूपी में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण के लिए परसों वोट डाले जाएंगे। लेकिन संसद में पीएम मोदी की स्पीच के बाद कुछ ऐसा घटित हो गया कि देश के दो महत्वपूर्ण राज्यों के सीएम आपस में लड़ने लगे और यह लड़ाई तू तड़ाक के स्तर पर जा पहुंची।
ये भी पढें: PM MODI का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बिटकॉइन बेचने कोशिश
जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के एक ट्वीट का जवाब क्या दिया कि दोनों तरफ से आरोपों -प्रत्यारोपों की बौछार हो गई। असल में सारा मामला शुरू कैसे हुआ, यह जानना बहुत जरूरी है। इन दिनों पार्लियामेंट में बजट सत्र चल रहा है। जहां कल प्रधानमंत्री विभिन्न मुद्दों को लेकर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार का जिक्र करते हुए कोरोना काल में मजदूरों के सामूहिक पलायन के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहरा दिया। असल में सारा विवाद इसी ट्वीट से शुरू होता है। पीएम मोदी ने बाकायदा इस बारे में अपना भाषण ट्वीट भी किया। बाद में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए उनकी जबरदस्त आलोचना की। इसके ठीक बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर ले लिया। लेकिन हां, पहले आपको दिखाते हैं पीएम मोदी का वह बयान और वह ट्वीट जिससे पूरा विवाद शुरू होता है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी आलोचना की। जिसके जिसके तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया जिसे लेकर काफी हंगामा हो गया। सीएम योगी ने अपने ट्वीट की शुरुआत कुछ इस तरह की
“सुनो केजरीवाल,
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।
आपको मानवताद्रोही कहें या…”
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने भी मौका ना चूकते हुए योगी पर पलटवार किया और उन पर तमाम गंभीर आरोप लगा दिए। केजरीवाल ने भी योगी के अंदाज में ही उन्हें जवाब भी दिया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा-
सुनो योगी,
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।