उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, लगातार हर पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है. चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जैसे स्टार प्रचारक यूपी के तमाम जिलों में दौरा कर रहे हैं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। लेकिन पिछले कई सालों की तरह इस बार भी यूपी के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी सबसे बड़े चेहरे के तौर पर सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी लगातार यूपी में भाजपा सरकार के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं और तमाम वादों और दावों की दुहाई देते हुए भाजपा को दोबारा जिताने की अपील कर रहे हैं। लेकिन एक सवाल है जो प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और योगी सरकार का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा। वह है उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या। आपको याद दिलाते चलें, स्लॉटर हाउस पर योगी सरकार के प्रतिबंध के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में बीते 5 सालों में आवारा पशुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। जब इवोक टीवी की टीम भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा करने पहुंची तो उयह बात सामने आई कि आवारा पशुओं की समस्या ने ग्रामीणों की नाक में दम कर के रख दिया है।
लोग दिन में खेती-किसानी या मजदूरी का काम करते हैं और रात में अपने खेतों की आवारा जानवरों से रक्षा करने के लिए खेत पर जाकर पहरा देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनका जीवन दूभर हो गया है। हैरानी की बात तो यह है कि खुद राजधानी लखनऊ के जो ग्रामीण इलाके हैं, वहां के किसान और स्थानीय निवासी भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं। उन्होंने भी हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान इस बात पर अपनी नाखुशी जताई।
सबसे अहम बात यह कि इतनी पुरानी समस्या के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की थी। लेकिन चौथे चरण में उन्नाव में चुनाव होना है और उसी उन्नाव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आखिरकार प्रधानमंत्री को आवारा पशुओं की दिक्कत पर बोलना पड़ा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई वायदे किए। मोदी ने कहा हमें मालूम है कि आप लोग आवारा पशुओं की दिक्कत से परेशान हैं। 10 मार्च के बाद जब दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी तो एक बार फिर इस समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा। मोदी ने उस पूरी बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग लगातार उसे फेसबुक, टि्वटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं साथ ही साथ अपने व्हाट्सएप ग्रुप में भेज रहे हैं। क्या कुछ कहा प्रधानमंत्री मोदी ने, आइये आपको सुनवाते हैं।
तो देखा आपने किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी आवारा पशुओं की समस्या पर वादे करते दिख रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार के काम और कानून व्यवस्था को भी गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान पीएम मोदी की कही गई बात तेजी के साथ लोग शेयर कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने।