उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावी समर है। चुनावी दौर में सियासी घमासान अपने शबाब पर है। इसी चुनावी घमासान के दौरान तमाम नेतागण और स्टार प्रचारक अपने काम पर लगे हुए हैं। कहा जा रहा है जिस तरीके से इस बार कुंडा के सियासी समीकरण बदले थे। कुंडा – प्रतापगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों की निगाहें इस सीट के चुनाव पर लगी हुई थी। सब का मानना था कि यह चुनाव काफी रोचक हो सकता है, क्योंकि कुंडा में जिस तरीके से राजनीतिक समीकरण और जातिगत समीकरण बन रहे थे, उसमें भाजपा से ब्राह्मण प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा को उतारा गया था। जो 2008-9 में प्रतापगढ़ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुकी हैं। अगर बात की जाए समाजवादी पार्टी की तो सपा ने कभी राजा भैया के राइट हैंड रहे गुलशन यादव को उतारा है। समाज समाजवादी पार्टी से चुनाव में गुलशन यादव को इस सीट पर यहां 75 हजार यादव, 50 हजार ब्राह्मण और 55 हजार मुस्लिम मतदाता होने का लाभ मिल सकता है।
ये भी पढें: जब Kunda के किंग Raja Bhaiya के इलेक्शन पर उनके इस फैमिली मेंबर ने ही लगाई पाबंदी, फिर हुआ ये खेला
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर चुनाव भले ही निपट गया हो लेकिन जिस तरीके से आप समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे गुलशन यादव के सबसे छोटे भाई के खिलाफ कई तरह से चीजें सोशल मीडिया पर निकल कर सामने आ रही हैं। उससे लगातार एक बार सियासी गर्मी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। असल में राजा भैया के समर्थक होने का दावा करने वाले कई लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल से एक पोस्ट शेयर की जा रही है।
जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि गुलशन यादव के सबसे छोटे भाई ने एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया और उसके बाद जब बात सामने आई तो उस लड़की का राजा भैया की उपस्थिति में थाने में ही विवाह करवाया गया था और 7 साल तक हर 6 महीने पर लगातार थाने में हाजिरी लगाने की बात कहकर समझौता हुआ था। इस बात को उन दिनों तमाम मीडिया संस्थानों ने भी कवर किया था।
ये लगभग 1 साल पुरानी बात है। यह बात फिलहाल आई गई हो गई थी। क्योंकि दोनों की फिलहाल शादी हो चुकी थी। लेकिन अब जबकि इस बार गुलशन यादव- राजा भैया दोनों की तरफ से ही जमकर शब्द बाण छोड़े गए। दोनों के समर्थक भी एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलते हुए दिखाई दिए। ऐसे में इस बार यह फिर संभावना बन रही है कि चुनाव निपट तो गया है लेकिन इसके बावजूद जिस तरीके से इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट एक के बाद एक लगातार शेयर हो रहे हैं आगे किस तरीके की स्थिति बनती दिखाई देगी यह काफी देखना दिलचस्प होगा।
एक युवती ने सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कुंडा कोतवाली में शिकायत की थी। इसके बाद वह लापता हो गई। फिर पुलिस उसकी तलाश करने लगी। रात में युवती की मां भी बेटी के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंच गई थी। बाद में लड़की मिली तो पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष के भाई को भी कोतवाली बुलाया था। बातचीत के बाद दोनों शादी करने के लिए सहमत हो गए। इस पर तहसील में नोटरियल शादी करवाई गई।
राजा भैया के समर्थकों का दावा यह भी है कि यह जो मुकदमा हुआ था यह भी राजा भैया के कहने पर उनके प्रेशर डालने के बाद ही करवाया गया था। मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव की वंदिता नामक की लड़की ने कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई दीपक उर्फ अंकित यादव के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई थी।
इस पर रात भर पुलिस दबिश देकर उसकी तलाश करती रही। सुबह वह प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर मिली। इस पर पुलिस उसे कोतवाली ले आई। साथ ही दीपक उर्फ अंकित यादव को भी बुलाया गया, इसी के बाद दोनों की शादी करवाई गई थी।