यूपी चुनावों को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं। सभी दल ऐसी जोर आजमाइश कर रहे हैं कि मानों सरकार बनाकर ही दम लेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों के अंदर ही संपन्न होने हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग की तरफ से इन राज्यों का दौरा किया जाना है। ये दौरा आज से ही शुरु हो रहा है। जिसकी शुरुआत बुधवार को पंजाब से होनी है।
ये भी पढें: UP Elections 2022: Raja Bhaiya की आरी योगी से कितनी निभाएगी यारी, कर दिया ऐलान
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले संबंधित विभागों के साथ चर्चा की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय पंजाब के बाद अगले सप्ताह गोवा और उत्तराखंड का दौरा करने जा रहे हैं। हांलाकि केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश में कब आएगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है। हालांकि ये भी अंदाजा लगाया जा रहे है कि पहले उत्तराखंड फिर यूपी का दौरा चुनाव आयोग की टीम कर सकती है। इस दौरान राज्य चुनाव आयोग के कर सकती है।
इस दौरान राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे। वैसे इस बात का इशार मिल रहा है कि नए साल की शुरुआत में ही चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। यूपी के मामले में ये काम 5 जनवरी तक, जबकि अन्य राज्यों की ओर से 1 जनवरी तक पूरा किया जाना है। इन 5 राज्यों के दौरे में चुनाव आयोग की तरफ से जरूरी सूचनाओं की जानकारी ली जानी है। इसमें हमारे त्योहार, मौसम की हालत और कोविड को लेकर भी चीजें देखी जानी हैं। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधी इंतजामों को लेकर गृह मंत्रालय के साथ भी एक फाइनल मीटिंग और की जाएगी।
इन सबके बाद इलेक्शन कमीशन की ओर से डेट का एनाउंसमेंट किया जाएगा। साथ ही ये भी साफ किया जाएगा कि हर स्टेट में वोटिंग कितने चरणों में होगी। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव शुरू हो सकता है। यूपी में 6 से 8 चरणों में वोटिंग की संभावना है। सभी राज्यों में 15 मार्च से 14 मई के बीच में विधानसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एक दिलचस्प बात ये भी है कि ठीक 5 साल पहले भी तकरीबन इसी तरह चुनाव हुए थे। 2017 की अगर बात करें तो भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 11 फरवरी, दूसरे चरण का 15 फरवरी, तीसरे चरण का 19 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को हुआ था जबकि मतगणना 11 मार्च को हुई थी।