उत्तर प्रदेश चुनाव लगातार अपने शबाब पर हैं। चुनावी माहौल के तमाम रंग बदल रहे हैं। चुनावी चौसर की इस बिसात पर सभी पार्टियों ने अपने चुनावी शेरों को उतार दिया है। हर कोई चुनाव की बाजी पलटने को आतुर दिखाई पड़ रहा है। इस बीच 7 चरणों में उत्तर प्रदेश का चुनाव होना था। जिसमें से छह चरण का चुनाव निपट चुका है। लेकिन छठे में चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना था, उनमें से बलरामपुर की सीट चुनाव होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई है।
असल में बलरामपुर सदर की सीट पर भाजपा प्रत्याशी पलटू राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने इसे शेयर किया है। इसे समाजवादी पार्टी ने खासतौर से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर धमकी देने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। हालांकि इवोक टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन फिलहाल हम आपके लिए वह वीडियो और समाजवादी पार्टी का वह ट्वीट यहां पर दिखाने जा रहे हैं, जिसे समाजवादी पार्टी ने साझा किया है।
तो देखा आपने! अब आइये आपको दिखाये वह खास वायरल वीडियो –
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश चुनाव की गहमागहमी के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आई थी। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी में भाजपा छोड़कर शामिल हुए दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला कर दिया गया था। हमले से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि पूरे मामले में विपक्षी दलों का हाथ हो सकता है। हालांकि इवोक टीवी दावे की पुष्टि नहीं करता। इस तरह का दावा वायरल वीडियो में मौर्य के समर्थकों की ओर से ही किया गया था। इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं।
आपको याद दिला दें कि इस तरह की खबरें लगातर सामने आती रहीं हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी के लेटर हेड पर उनके प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सिग्नेचर वाला एक पत्र वायरल हो गया था। इस पत्र में यह दावा किया गया था कि समाजवादी पार्टी चुने यह चुनाव हार रही है, इसलिए बसपा के उम्मीदवारों को हराने का काम किया जाए और भाजपा को जिताने की कोशिश की जाए। इस लेटर हेड में इस तरह की अपील समाजवादी पार्टी की ओर से अपने कार्यकर्ताओं से की गई थी। लेकिन पूरा मामला सामने आने के बाद को समाजवादी पार्टी ने इस बारे में बताया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने इस बारे में पत्र जारी किया है। उन्होंने इस बाबत एक एफआईआर भी गौतम पल्ली थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने इसे फ़र्ज़ी बताया था।