यूपी चुनावों का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण की वोटिंग होकर दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी रुक चुका है। ऐसे में बीजेपी का बेड़ा पार लगाने के लिए उसके सबसे बड़े स्टॉर प्रचारक पीएम मोदी खुद मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन मोदी ने ये क्या कह दिया कि यूपी की पूरी सियासत ही गरमा चुकी है। आइये आपको सुनवाते हैं क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने। मोदी के भाषण का वीडियो खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है क्या कुछ का पीएम मोदी ने आप इस ट्वीट के जरिए सुन सकते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार अपने सियासी विरोधियों पर हमले बोलने का क्रम जारी रखा है। पहले चरण में जहां सपा और आरएलडी गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन की खबरें आ रहीं हैं वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में लगातार समर्थन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढें: Modi in Parliament: प्रधानमंत्री ने संसद में बताया Defence Deals में दलाली का काला सच
प्रधानमंत्री अपनी रैली के दौरान बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए परिवारवाद पर भी जमकर हल्ला बोले। प्रधानमंत्री ने इसे लेकर कहा कि – “घोर परिवारवादी देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। वे कभी नहीं चाहते कि ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हों और उन्हीं के लिए चुनौती बन जाएं।”
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई देते हुए कहा कि आपका भाजपा को दिया हुआ एक-एक वोट उत्तर प्रदेश की तकदीर बदल कर रख देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कहा जिस तरीके से पिछली सरकार में अपराधी और आतंकवादी बेखौफ घूमते थे। योगी सरकार ने उसे ठीक करने का काम किया है। उसी कारण कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अगर उन लोगों की सरकार दोबारा आ गई तो उत्तर प्रदेश एक बार फिर से अपराधियों के कब्जे में चला जाएगा।
चुनाव की घोषणा से पहले जिस तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर मनमुटाव की खबरें आ रहीं थीं, प्रधानमंत्री मोदी ने उन पर भी लगाम लगा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए खासकर सीएम योगी की जमकर तारीफ की। योगी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि – “आज किस यूपी वाले को गर्व नहीं होगा कि उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी यहीं पर नहीं रुके। अपने दिलचस्प बयानों और one-liners के लिए मशहूर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर डबल इंजन का जुमला दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा आपने पहले भी 5 साल तक डबल इंजन की सरकार देखी थी। आपके पास एक बार फिर मौका है डबल इंजन सर की सरकार को दोबारा चुनने का। पीएम बोले कि – “आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।”