उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लेकिन जैसे-जैसे यह चुनाव इस बार आगे बढ़ा, इसमें सियासी रंग जमकर आता गया। विधानसभा चुनाव परिणाम के आने के कुछ ही दिनों बाद होली का त्यौहार है। लेकिन जिस तरह से सियासी रंग इन दिनों बातावरण में घुलता-मिलता जा रहा है, ऐसा लगता है कि माननीयों ने होली पहले ही खेलने का मन बना लिया है। तमाम रंगों को लेकर भी बातें हो रही हैं। जिसमें लाल रंग-भगवा रंग छाए हुए हैं। सीधी टक्कर भी इन्हीं दोनों के बीच मानी जा रही है। जी हां, आप सही समझे! हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, शब्द बाण छोड़ने में भी किसी पार्टी के नेता ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।
ये भी पढें: UP Election 2022: Dimple Yadav ने CM Yogi पर कर दी विवादित टिप्पणी, कपड़ों पर कह दिया ये, Video हो रहा Viral
अखिलेश यादव की बात की जाए तो वह समाजवादी पार्टी के वह बड़े चेहरे हैं जो स्टार प्रचारक के तौर पर पूरे यूपी में घूमकर प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव के बारे में कहा जा रहा है इस बार वह काफी तंज करते नजर आ रहे हैं। कई नेताओं और पार्टियों पर राजनीतिक बातें वह कई बार व्यंगय के लहजे में करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक नजारा सामने आया था अयोध्या में। यूं तो अयोध्या में चुनाव निपट चुका है। पांचवें चरण में अयोध्या में चुनाव होना था। लेकिन उससे पहले प्रचार जिस दिन खत्म होना था, अखिलेश यादव ने वहां एक रैली को संबोधित किया।
रैली में संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कई बातें कहीं। जिसमें उन्होंने एक पल को मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि हमने सुना है कि उन्होंने वापस जाने की हवाई जहाज की टिकट बुक कर ली है। लेकिन हम चाहते हैं कि वह गोरखपुर जाएं तो गुल्लू के लिए बिस्कुट लेकर भी जाएं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि क्या आप जानते हैं कि गुल्लू कौन है?
भीड़ में से कई जवाब आने के बाद अखिलेश यादव ने खुद बताया कि गुल्लू आख़िर है कौन?
आखिर कौन है गुल्लू? यह बताएंगे हम आपको। लेकिन पहले देखिये वह पूरा वीडियो, जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसे लोग शेयर भी कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा हम परिवार वाले लोग हैं जब बाहर से घर जाते हैं तो कुछ ना कुछ लेकर जाते हैं। हम भी चाहते हैं मुख्यमंत्री जी जब वापस गोरखपुर जाएं तो गुल्लू के लिए भी बिस्कुट लेते जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के की माने तो गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में कई जानवर पले हैं। उसी में से एक डॉगी का नाम गुल्लू है। बताया जाता है कि गुल्लू सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे प्रिय पालतू जानवर है। गुल्लू एक लेब्रा डॉग नस्ल का कुत्ता है।
बता दें कि यूपी में कुल 7 चरण में चुनाव होना है। अगर बात की जाए गोरखपुर की तो यहां सबसे आखिरी यानी 7 तारीख को चुनाव होना है। यूपी के दिग्गज नेता, केंद्र के दिग्गज नेता गोरखपुर में अपने जनसभाएं, कार्यक्रम और रोड शो कर चुके हैं। सबकी निगाहें योगी आदित्यनाथ पर लगी हुईं हैं कि उनकी सीट का परिणाम क्या रहेगा? अगर वह जीतते हैं तो उनकी सीट का जीत अंतर कितना होने वाला है? दलित समाज के युवा नेता बनकर उभरे चन्द्रशेखर आज़ाद रावण भी योगी के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसी सीट से समाजवादी पार्टी से 42 साल तक बीजेपी से जुड़े रहे स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी चुनाव लड़ रहीं हैं। भाजपा के घर में सपा ने सेंध लगाते हुए पूरे शुक्ल परिवार को अपने पाले में कर लिया था। अब, मुख्यमंत्री के खिलाफ उपेंद्र की पत्नी शुभावती शुक्ला गोरखपुर सदर सीट से सपा उम्मीदवार हो सकती हैं। उपेंद्र के बेटे अरविंद ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।