दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) को कौन नहीं जानता। नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) को सभी पार्टियों की परिक्रमा करते हुए अंतत: भाजपा में शामिल होकर अपनी राजनीतिक वैतरणी पार करने के लिए जाना जाता है। लेकिन बीते कुछ महीनों से उनके बेटे नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) भी चर्चा में है। पहले विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर अपनी जुगाड़ू ताजपोशी के लिए और अब अपने इस वायरल वीडियो के लिए मशहूर हो रहे हैं।
ये भी पढें: Behat Assembly Seat : कुछ ऐसा है यहां का जातीय समीकरण, बसपा-कांग्रेस के बाद क्या अब है बीजेपी की बारी ?
अब नितिन अग्रवाल अग्रवाल (Nitin Agarwal) का ये वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में नितिन अग्रवाल अग्रवाल (Nitin Agarwal) यूपी पुलिस (UP Police) को धमकाते हुए देखे जा सकते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद इस तरह की दोयम दर्जे की भाषा का इस्तेमाल करना काफी हैरान कर रहा है। अग्रवाल अपने होमटॉउन हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में आयोजित पाटी वर्कर्स की मीटिंग में बोल रहे थे। यहाँ उन्होंने सपा पर जमकर हल्ला बोला। नितिन अग्रवाल और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
इसी दौरान नितिन अग्रवाल ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि मैंने पुलिस से कह दिया कि अगर मेरे लोगों का अपमान किया तो मैं तुम्हें थाने में रहने नहीं दूंगा। थाने में अगर रहना है तो मेरे कार्यकर्ता का सम्मान करना पड़ेगा, हमारा कार्यकर्ता थाने में बैठेगा तो उसे चाय पिलानी पड़ेगी और सम्मान से बात भी करनी पड़ेगी. अगर वो गलत भी कह रहा है, मुझे बता देना मैं उसे समझा दूंगा लेकिन तुम्हारा अधिकार नहीं कि तुम मेरे कार्यकर्ता का अपमान कर दो।
इसी सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि बीजेपी 400 सीटें जीत लेगी। हमने कहा था कि सरकार हमारी बनेगी, सरकार बनेगी तो नितिन मंत्री भी बनेंगे। मैं दावा करता हूं कि किसी और पार्टी का कोई कैंडिडेट ऐलानिया कह कर दिखा दे। उनको पहले टिकट ही नहीं मिल रहा है तो मंत्री क्या खाक बनेंगे. वो टिकट के लिए ही लाइन में लगे हैं। लेकिन आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे कि आखिर कहां है नितिन अग्रवाल का वो फुल वीडियो। तो आइये आपको दिखाते हैं नितिन अग्रवाल का वो वायरल वीडियो :