UP Elections 2022 के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का नामांकन पत्र (Yogi Adityanath Nomination) भरवाने गोरखपुर (Amit shah in Gorakhpur) पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया और एक बार फिर यूपी (UP Exit Poll) में 300 पार का दावा किया। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि योगी जी (Yogi) ने पूर्वांचल (Purvanchal) और पश्चिमी यूपी (West UP) को बाहुबलियों से दूर कर दिया है। अब यहां पर बाहुबली तीन जगह ही नजर आते हैं, एक तो जेल में, दूसरा प्रदेश से बाहर और तीसरा सपा-बसपा (SP – BSP Candidates list of UP Election 2022) के उम्मीदवारों सूची में। लेकिन इस दौरान बोलते हुए अमित शाह एक जगह गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakhnath) की धरती औऱ गोरक्षपीठ (Goraksh peeth) के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध गोरखपुर (Gorakhapur) पर एक ऐसी टिप्पणी कर बैठे, जो कई लोगों को नागवार गुज़र सकती है।
ये भी पढें: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से किया नामांकन, अमित शाह बोले योगीराज में माफिया जेल में
UP Election 2022: Mukhtar, Raja Bhaiya, Yogi और Akhilesh के सामने से इसलिए गायब हुईं MayawatiUP Elections 2022 के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का नामांकन पत्र भरवाने गोरखपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया और एक बार फिर यूपी में 300 पार का दावा किया। अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी को बाहुबलियों से दूर कर दिया है। अब यहां पर बाहुबली तीन जगह ही नजर आते हैं, एक तो जेल में, दूसरा प्रदेश से बाहर और तीसरा सपा-बसपा के उम्मीदवारों सूची में। लेकिन इस दौरान बोलते हुए अमित शाह एक जगह गुरु गोरखनाथ की धरती औऱ गोरक्षपीठ के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध गोरखपुर पर एक ऐसी टिप्पणी कर बैठे, जो कई लोगों को नागवार गुज़र सकती है। जी हां! तो आपको बताते चलें गोरखपुर को Amit Shah ने माफियाओं का शहर बता दिया है। जी हां, अमित शाह बातों ही बातों में बोल गए कि एक समय तक गोरखपुर बिहार और यूपी के माफियाओं के छुपने की जगह हुआ करती थी। इसके बाद Amit Shah योगी की तारीफ करते हुए उनकी कानून व्यवस्था की दुहाई देना नहीं भूले। क्या कुछ कहा है अमित शाह ने, आइए आप खुद ही सुन लीजिए :-
हालांकि इसके बाद अमित शाह विपक्षियों पार्टियों को घेरना नहीं भूलें। इसी दौरान उन्होंने कोरोना के बहाने विरोधी पार्टियों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि आप शायद ही भूल पाएं। गृह मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कि अच्छा ही हुआ कि कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई तो वो जनता के बीच जाने से बच गए। और क्या कुछ कहा अमित शाह ने, आइये आप खुद ही सुन लीजिए।