लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल उठाये हैं। इस बार वरुण गाँधी के निशाने पर मुख्यत: केंद्र की मोदी सरकार नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है। उत्तर प्रदेश में बीते रविवार को UPTET का पेपर लीक होने के बाद रद्द किया गया था, जिससे अभ्यर्थियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उसी पेपर लीक मामले को उठाते हुए उन्होंने कहा कि भारत का नौजवान कब तक सब्र करे।
वरुण गाँधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?”
पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021
पहले भी खड़े किए थे सवाल
वरुण गाँधी ने इससे पहले भी लगातार सरकार पर सवाल उठाते आये हैं। कुछ दिनों पहले भी वरुण ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था। तब वरुण गाँधी ने लिखा,”UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?”