यूपी की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है। जिस समय लोग हर चुनाव में जब लोग यह चर्चा कर रहे होते थे कि कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है, उस समय पूरे यूपी की पॉलिटिक्स सिर्फ एक आदमी के इर्द-गिर्द केंद्रित होकर रह गई है। जी हां आप समझ गए होंगे हम बात कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान कर दिया था कि वह भारतीय जनता पार्टी छोड़ रहे हैं। वह शोषित, वंचित, दलितों और छोटे व्यापारियों की उपेक्षा से आहत होकर वह बीजेपी छोड़ रहे हैं और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं, ऐसा उन्होंने अपने इस्तीफ़े में लिखा था।
ये भी पढें: UP Elections 2022: Mayawati ने अपने ही MLA Shah Alam उर्फ गुड्डू जमाली को इसलिए कहा ‘गुंडा’
उनका इस्तीफा लेकर शाहजहांपुर की तिलहर सीट से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। रोशन लाल वर्मा ने राज्यपाल को पत्र सौंपा बाद में मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य फिलहाल तोल-मोल की स्थिति में हैं। पूरे मामले को लेकर खुद स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है फिलहाल वह बीजेपी में ही हैं। उन्होंने भी बीजेपी छोड़ी नहीं है और ना ही सपा ज्वाइन की है। हालांकि यह काफी दिलचस्प है जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा राजभवन पहुंचने के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट की थी। जिसमें वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ खड़े नजर आ रहे थे।
उसमें उन्होंने लिखा था कि शोषित, वंचित और गरीब की लड़ाई लड़ने वाले और सामाजिक न्याय की लड़ाई के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जी का समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं और उनके साथ आए सभी लोगों का भी सपा में स्वागत है। इस तरह का ट्वीट करने के बाद यह माना जा रहा था कि इस मामले में अब शक-शुबहा की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। लेकिन शाम होते-होते बड़ा खेला हो गया। बदायूं से सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का बयान आ गया। उन्होंने कहा कि उनके पिता अभी भारतीय जनता पार्टी में ही हैं और उन्होंने अभी पार्टी नहीं छोड़ी है। इसके बाद आज सवेरे तड़के स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आने के बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि यूपी की राजनीति अब किस दिशा में जा रही है।
हालांकि समाजवादी पार्टी में जाने के लिए उनका दामन थामने वाले विधुनी से बीजेपी विधायक विनय शाक्य का कहना है कि वह सपा में जाने के इच्छुक हैं। लेकिन इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जो बीजेपी से स्वामी प्रसाद की नाराज़गी और उनके तेवरों को दिखाता है। इस वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के नेताओं को स्वाहा करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, हम वह एक्सक्लूसिव वीडियो आपको दिखाएंगे। उसके बारे में आपको बताएंगे विस्तार से। वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य से जब पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि वह बीजेपी छोड़ रहे हैं। उन्होंने 5 साल तक सरकार क्यों नहीं छोड़ी? स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर तपाक से जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के जो नेता अपने आप को तोप समझते हैं, मैं उन सभी को आने वाले चुनाव में स्वाहा कर दूंगा। आइये आपको दिखाते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कहा।
तो देखा आपने। किस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य वीडियो में बीजेपी को एक तरह से अल्टीमेटम देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पार्टी छोड़ने को लेकर कई तरह की बातें जा रही हैं। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मान-मनौव्वल का दौर भी चल रहा है। अगले कुछ दिनों में जैसाकि उन्होंने खुद कहा है कि शुक्रवार को वह अपना गेमप्लान जगजाहिर कर देंगे।