उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) अपने पहनावे के लिए हमेशा चर्चा में रहते है. कभी ड्रेस को लेकर तो कभी घड़ी के लिए. लेकिन अब वो घड़ी नहीं पहन रहे हैं. उन्होंने घड़ी पहननी छोड़ दी है. इसके लिए भी चर्चा में है. इसका खुलासा भी हो गया है. यह बात आगरा में सामने आई है. अब इसकी असल वजह जान लेते है. आखिर योगी को ऐसा क्यों करना पड़ रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ में जब घड़ी नहीं दिखी तो उनके साथ मौजूद आगरा के मशहूर डॉक्टर आरएस पारीक ने कारण पूछा. मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना हाथ दिखाया. डॉक्टर आरएस पारीक होम्योपैथी के मशहूर विशेषज्ञ हैं. डॉक्टर पारीक ने सीएम योगी को बताया कि घड़ी के कारण ही उनके हाथ में एलर्जी हुई है. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी को 15 दिन की होम्योपैथी दवा दी और कहा कि एलर्जी ठीक हो जाएगा. डॉ. पारीक और मुख्यमंत्री योगी के बीच बातचीत हुई. दरअसल सीएम योगी की कलाई पर कुछ दाने उभर आते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने घड़ी पहनना छोड़ दिया है.
यह बात जैसे सामने आई तभी से चर्चा तेज हो गई है. अब जानते हैं कि कौन है डॉक्टर आरएस पारीक जो चर्चा में बने हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव भी डॉ. आरएस पारीक के मुरीद हैं. ये लोग जब भी आगरा आते थे, तब डॉ. पारीक से मिलते थे. बार उनका इलाज डॉ. पारीक से चला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आगरा आने पर डॉ. पारीक से भेंट करते थे. दरअसल डॉ. पारीक के होम्योपैथिक के क्षेत्र में किए गए शोध देश और दुनिया में मशहूर हैं. बुजुर्ग अवस्था और कोरोना काल के चलते डॉ. पारीक बीते काफी समय से बहुत ही चुनिंदा लोगों से ही मिल रहे थे. रविवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए वह एयरपोर्ट पहुंचे थे.
योगी का पहनावा काफी चर्चा में रहता है. भगवा रंग के कुर्ते-अचले और ऊपर से इसी रंग का ही अंगवस्त्र धारण कर जब वे निकलते हैं तो सबकी निगाहें उन्हीं पर ही होती हैं। कहने को तो ये सन्यासी लुक है लेकिन उनका ये अंदाज सबसे अलग है। अपने इस लुक को भी स्मार्टली कैरी करना उन्हें बहुत अच्छे से आता है। कानों में कुंडल धारण किए योगी जब गॉगल्स लगाकर निकलते हैं तो ये अंदाज भी गजब का होता है। सीएम आवास हो या सचिवालय, योगी जी की कुर्सी भगवा रंग की ही होती है। यदि कुर्सी किसी दूसरे रंग की हो तो उस पर बिछी तौलिया और कुशन जरूर भगवा रंग का होता है। सीएम योगी की सादगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे इस तपती गर्मी में भी बिना एसी के ही सोते हैं। फ्रिज के ठंडे पानी से भी वे परहेज करते हैं।