मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का, राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में बताए जा रहे आंकड़े अक्सर सटीक नजर आते हैं. सबसे पहले बात करते हैं 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की. फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत से बनती नजर आ रही है. बाजार में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 230 से अधिक सीटें मिलने का भाव दिखाई दे रहा है. यानी इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी की सरकार के बनने के 25 से 30 पैसे भाव बताए जा रहे हैं यानी यदि आप एक रुपये का सौदा करें तो बीजेपी सरकार बनने पर आपको 25 से 30 पैसे मिलेंगे. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी को 233 से 236 सीटें मिलने की बात सट्टा बाजार कर रहा है.
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को चुनाव में एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ सकता है. सट्टा बाजार के मुताबिक, साइकिल 125 सीटों पर ही पंचर होती नजर आ रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को 7 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि कांग्रेस 2 से 4 सीटों पर सिमटती हुई बताई जा रही है.
अब बात करते हैं पंजाब की. पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं. फलोदी सट्टा बाजार में पंजाब में किसकी सरकार बनेगी, इसका भी भाव को खोल दिया है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उसे मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर करती हुई दिखाई दे रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 58 से 60 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही हैं, तो वहीं कांग्रेस को 32 से 34 सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है. अगर बात करें अकाली दल की, तो उसके खाते में17 से 19 सीट आना बताया जा रहा है. जबकि सट्टा बाजार, बीजेपी को 17 से 19 सीटें जीतने का अनुमान दिखा रहा है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने पंजाब मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के 70 से 80 पैसे का भाव लगाया है.
भाजपा और कैप्टन की पार्टी पंजाब के इस चुनाव में क्या रंग दिखाते है यह मत पेटियां में मत पड़ने के बाद ही बताया जा सकेगा. फिलहाल बाजार यूपी में योगी व पंजाब में केजरीवाल की पीठ थपथपाते दिखाई पड़ रहा है. हालांकि सट्टा बाजार के अनुसार जैसे-जैसे चुनाव के चरण पूरे होते जाएंगे, उसमें सीटों का अंतर थोड़ा बहुत कम-ज्यादा हो सकता है. बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार में देश के हर चुनाव पर अरबों रुपये का सट्टा लगता है और इस सट्टा बाजार के भाव के अनुसार आकलन सटीक भी जाता है.