Nokia Tab T20: Nokia अपना लेटेस्ट Tab भारतीय बाजार (Indian Market) में उतरने जा रहा है. HMD Global की तरफ से Nokia Tab T20 टैबलेट को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह Nokia का पहला टैबलेट Nokia Tab 20 होगा. यह एक बजट फ्रेंडली टैबलेट होगा. इसे आप Flipkart के जरिये खरीद सकेंगे. Nokia Tab T30 टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिल सकती है.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
Nokia T20 टैबलेट में 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए Nokia Tab T20 में 8MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 5MP का होगा. Nokia Tab T20 को 8,200mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है. टैब 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. टैब एंड्राइड 11 out of the box पर काम करेगा. Nokia Tab T20 में दो साल के लिए एंड्राइड अपडेट दिया जाएगा.
अन्य फीचर्स की बात करें तो Nokia T20 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. Nokia Tab T20 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही टैब के स्टोरेज को ममोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस एक सिंगल डीप ओशियन कलर ऑप्शन में आएगा.
संभावित मूल्य
Nokia T20 टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है, जबकि इसके वाई-फाई + 4G मॉडल की कीमत 239 यूरो (करीब 20,600 रुपये) रखी गई है. Nokia T20 टैबलेट की भारत में कीमत 20,000 रुपये हो सकती है.