पिछले काफी लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। लगातार इनके रिश्ते में होने की बात के कयास लगाए जा रहे थे । अब इन कयासों पर विराम लग गया है। जी हां टीम इण्डिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। दरअसल 5 नवंबर को 5 नवंबर को अथिया शेट्टी ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर केएल राहुल ने अपने प्यार का इजहार पूरे जगत के सामने कर रिलेशनशिप पर मोहर भी लगा दी।
केएल ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे माइ लव’
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अथिया शेट्टी को उनके 29 वें जन्मदिन की बधाई दी साथ अपने प्यार का खुलेआम ऐलान भी कर दिया।
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर आथिया शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ लिखा कि, हैप्पी बर्थडे माइ लव (Happy Birthday My Love)।’ उनके इस पोस्ट पर उनके कई साथी क्रिकेटर्स और बॉलीवुड जगत के बड़े-बड़े चेहरों ने कमेंट किया है।
केएल राहुल ने जो अपनी और अथिया की तस्वीरें शेयर की हैं उसमें अथिया और राहुल साथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं और साथ ही एक तस्वीर में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल और अथिया की इन तस्वीरों पर सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने भी लाइक करते हुए हार्ट इमोजी बनाकर कॉमेंट किया है।
राहुल के किए इस पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने रिप्लाई भी दिया है उन्होंने व्हाइट हार्ट और ग्लोबल वर्ल्ड की इमोजी लगाई है. यही नहीं इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा ने भी हार्ट वाली इमोजी कमेंट की है। इस पोस्ट पर उनके साथी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, सानिया मिर्जा सयामी खेर, अहान शेट्टी जैसे कई बड़े सेलेब्स ने इस पोस्ट में कमेंट करके अपना–अपना प्यार दिखाया है और दोनों के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है।
साथी बोले ‘हैप्पी बर्थडे भाभी जी’
केएल राहुल की इसी पोस्ट पर आईपीएल में प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स में राहुल के ही साथ खेलने वाले खिलाड़ी मंदीप सिंह ने भी कमेंट किया है। उन्होंने आथिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,’हैप्पी बर्थडे भाभी जी।’ सोशल मीडिया पर राहुल का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।