ICC टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का समापन हो चुका है। रविवार को खेले गए विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया T 20 का वर्ल्ड चैंपियन बना। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड की पारी को 172 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जीतने के बाद दिखा अनोखा जश्न
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उसके खिलाडियों द्वारा ड्रेसिंग रूम में अजीबो गरीब जश्न देखने को मिला। इस जश्न में टीम के कुछ खिलाड़ी जूते में बीयर रखकर पीते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पहले मैथ्यू वेड अपना जूता उतारते हैं और फिर उसमें बीयर डालकर उसे पीने लगते हैं. इस बीच मार्कस स्टॉयनिस भी उनके पास आते हैं और उनसे जूता ले लेते हैं। अब स्टॉयनिस उस जूते में बीयर डालकर पीना शुरू कर देते हैं। जश्न के दौरान जीती हुई चमचमाती ट्रॉफी खिलाड़ियों के बीच रखी दिखाई देती है और बाकि खिलाडी झूमते नजर आते हैं।
How’s your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
आइसीसी की टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), चरिथ असलंका, एडम मार्करम, मोइन अली, वानेंदु हसरंगा, एजम जंपा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिच नार्त्जे, शहीन अफरीदी (12वें खिलाड़ी)