बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका (india vs Sri Lanka ) के बीच खेली जाने वाली टी 20 और टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की है।
भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरिज 24 फरवरी से शुरू हो रही है। यह टी 20 सीरिज 3 मैचों की होगी।
पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि दूसरा व तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत श्रीलंका के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरिज भी खेलेगा। भारत पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेलेगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने टेस्ट सीरिज में जो टीम चयन की है उसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं दी गई है। जबकि ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा की वापसी हो गई है। जड़ेजा को टी 20 और टेस्ट दोनो टीमों में जगह दी गई है।
रहाणे और पुजारा को हटाने को लेकर चेतन ने कहा, “चयन समिति ने सोच समझकर ये फैसला लिया है. हमने दोनों से बात की है. इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर किया गया है. उनके लिए दरवाजे पुरी तरह से खुले हैं. वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली और ऋषभ पंत को BCCI ने बायो बबल से बराक दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय चेतन शर्मा (Chetan Sharma Press Conference)ने कहा कि बायो-बबल और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम इस प्रकार है-:
टी20 टीम- रोहित शर्मा, ऋतुराज, गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोर्, आवेश खान
टेस्ट रोहित (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, पंत, गिल, केएस भरत, अश्विन (फिटनेस के ऊपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप, जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), शमी, सिराज, उमेश, सौरभ कुमार