महज कुछ ही घण्टों पहले देश के नए यूथ ऑइकन बने नीरज चोपड़ा को मिलने वाली बधाईयाँ थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। और हो भी क्यों न! आखिर नीरज ने 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का सीना जो गर्व से ऊंचा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: टॉयलेट में ट्रैवेल करने से लेकर ओलंपिक गोल्ड तक
इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड भी नीरज का हौसल बढ़ाता नजर आया। अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा तक नीरज को बधाई देते दिखे। लेकिन सबसे खास बधाई आई वेटरन एक्टर औऱ अपने जमाने के सबसे डैशिंग और हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र की ओर से। धर्मेंद्र ने कहा कि बहुत प्यारा बच्चा है नीरज! वो जब मिलेगा तो मैं उसे गले लगा लूंगा। धर्मेंद्र ने शायराना अंदाज में कहा कि इस जीत से एक नशा सा हो गया है। आपको याद दिला दें कि धमेंद्र खुद बहुत बड़े खेल प्रेमी हैं और उनके अपने जमाने मे फिटनेस के कारण देसी हीमैन भी कहा जाता था। ओलंपिक खेलों के दौरान भी वो ट्विटर के जरिये खिलड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आये थे।
This is the beginning 👍. Love you Neeraj, for your glorious win. pic.twitter.com/xzwKvQ0EwP
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 7, 2021
अगर बॉलीवुड के और दिग्गजों की बात की जाए तो लता मंगेशकर भी नीरज को बधाई देने वालों में शामिल हैं। लता दीदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि –
नमस्कार! एक नया इतिहास रचानेवाले नीरज चोपड़ा पे सारे भारतवर्ष को गर्व है. मैं देश के गौरव नीरज का अभिनंदन करती हूँ.
नमस्कार. एक नया इतिहास रचानेवाले नीरज चोपड़ा पे सारे भारतवर्ष को गर्व है. मैं देश के गौरव नीरज का अभिनंदन करती हूँ. pic.twitter.com/33NFDUuKWn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 7, 2021
इसी तरह आज के सितारों की बात करें तो अक्षय कुमार ने नीरज को बधाई देते हुए लिखा है कि –
इस एक गोल्ड ने इतिहास रच दिया है। नीरज आपको हार्दिक बधाई। आप के कारण आज अरबों लोगों की आंखों में खुशी के आंसू हैं।
It’s a GOLD 🥇Heartiest Congratulations @Neeraj_chopra1 on creating history. You’re responsible for a billion tears of joy! Well done #NeerajChopra! #Tokyo2020 pic.twitter.com/EQToUJ6j6C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2021
इसी तरह नीरज के राज्य हरियाणा से आने वाले रणदीप हुड्डा ने बिल्कुल देसी अंदाज में बधाई देते हुए हरियाणवी में लिखा –
लठ गाड़ दिया !! Literally
लठ गाड़ दिया !! Literally 😂😂#NeerajChopra pic.twitter.com/77jwJ5loKL
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 7, 2021
बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर्स में से एक सुनील शेट्टी ने भी इस मौके पर इमोशनल हो गए –
जब आप विक्ट्री स्टैंड पर राष्ट्रगान बजते हुए सुनते हैं तो उस फीलिंग से बढ़कर कुछ नहीं होता। थैंक्स Neeraj chopra। आपने 139 करोड़ भारतीयों का सपना पूरा किया। भगवान आपका भला करे।
Nothing beats that feeling when you hear the National Anthem playing on the stands. Thank you @Neeraj_chopra1 You fulfilled the dream of 139 crore Indians. God bless you!!🥇🇮🇳#Tokyo2020 #JavelinThrow #Olympicsindia https://t.co/xXMP9ARUaF
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 7, 2021