ईवोट टीवी नेटवर्क : यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आपके लिए निराशाजनक खबर है। टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रिका दौरे की राह कोरोना वायरस के नए वैरियंट ने लगभग रोक दी है। सुरसा की तरह मुंह फैलाए संक्रमण को देखते हुए दक्षिण अफ्रिका में एहतियातन खेल गतिविधियों को रोक दिया है। ऐसे में भला टीम इंडिया के दौरे की कल्पना कैसे की जा सकती है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने का प्रोग्राम तय है। तय प्रोग्राम के मुताबिक भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेलने हैं।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद शुक्रवार को दक्षिण अफ्रिका में खेलों को रोक दिया गया। रग्बी टीमों को यात्रा प्रतिबंध लगने से पहले ही वहां से निकल जाना पड़ा। गोल्फ के नए डीपी विश्व टूर के पहले आयोजन पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। युनाइटेड रग्बी चैंपियनशिप (यूआरसी) में चार रग्बी टीमें खेलने वाली थी। लेकिन ब्रिटेन भी यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। हर देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण की रफ्तार की वजह से जल्द से जल्द अपने सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित अपने देश लौटना चाहेगा।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रिका में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हांगकांग और इजरायल से भी आने वाले यात्रियों की भारत पहुंचने पर गहनता से स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है। इससे पहले ब्रिटेन समेत यूरोपीय देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाम्बे, सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की गंभीरता से जांच की जाती थी। सभी राज्यों को सतर्क किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रिका के दौरे की कल्पना शायद बेमानी होगी। बहरहाल, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।