साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का खुमार आम लोगों के साथ ही क्रिकेटरों पर भी जम कर चढ़ रहा है। पुष्पा फ़िल्म का ‘श्रीवल्ली हुक स्टेप’ देशी और विदेशी खिलाडियों पर ऐसा छ रहा है कि वे मैच के बीच में करते हुए दिखाई दे रहें है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और भारत के हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा, श्रेयश अय्यर अब तक इस श्रीवल्ली गाने पर वीडियो बना चुके। हैं वही श्रीवल्ली का क्रेज बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी जमकर दिखाई दे रहा है।
डेविड वार्नर पर चढ़ा पुष्पा का रंग
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner ) पर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) का खुमार ऐसा चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा। डेविड अपने सोशल मीडिया पर अक्सर भारतीय गानों पर डांस करते हुए दिखाई दते है तो कभी भारतीय फिल्मों के मशहूर डायलॉग बोलते दिखाई देते है। लेकिन इस बार डेविड वार्नर पर पुष्पा फ़िल्म का रंग ऐसा चढ़ा है कि वह उसमें ही दे डूब गए हैं। डेविड वार्नर की बेटियां भी पूषा के गाने पर थिरक रहीं है।
मैं झुकेगा नहीं
View this post on Instagram
श्रीवल्ली हुक स्टेप
View this post on Instagram
पुष्पा नाम सुनकर प्लॉवर समझे क्या, फायर है मैं
View this post on Instagram
हार्दिक ने नानी संग किया ‘श्रीवल्ली’ पर एक्ट
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर (Cricket Allrounder) ने ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन (Pushpa Hindi Version) के गाने ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) पर एक्ट किया है। हार्दिक पंड्या ने इस एक्ट को अपनी नानी मां के साथ किया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर अल्लू अर्जुन का भी कमेंट आया है. उन्होंने इस बहुत क्यूट कहा है और लिखा इसके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और सम्मान।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी भी थिरके
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने भी श्रीवल्ली हुक स्टेप किया है। राशिद खान के साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ भी उनके साथ श्रीवल्ली पर थिरक रहें हैं। राशिद खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘कोई चश्मा नहीं पहना है लेकिन, ट्रेंड के साथ फिर भी जा रहा हूं.’
View this post on Instagram