Sports:- खेल जगत से काफी लोगों ने नाम कमाया है और एक अपनी अलग पहचान बनाई है। जिन्हें आज दुनिया भर में सभी जानते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने ओलिंपिक ने भाग लिया और स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पर आज हम बात कर रहे हैं खेल जगत के सबसे मशहूर खेल, क्रिकेट की। देखा गया है कि अक्सर क्रिकेटर की लाइफ हाईप्रोफाइल होती है। यही वजह है कि युवा खेल की दुनिया में खासकर क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहते हैं।अभी तक आपने क्रिकेटरों को गरीब से अमीर बनते जरूर देखा होगा। यह तो सभी जानते हैं की खेल जगत में एक मुकाम पर पहुंचने के बाद लोग गरीब से अमीर बन जाते हैं।
अभी तक आपने क्रिकेटरों को गरीब से अमीर बनते जरूर देखा होगा। यह तो सभी जानते हैं की खेल जगत में एक मुकाम पर पहुंचने के बाद लोग गरीब से अमीर बन जाते हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद भी अमीर से गरीब बनने की कहानी शायद आपने आज तक नहीं सुनी होगी।
आज हम आपको पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनका खेल जगत से संन्यास लेने के बाद जीवन में ऐसे बदलाव हुए कि खिलाड़ी पाई पाई को मोहताज हो गए। यहा तक कि परिवार पालने के लीए खिलाड़ी को ट्रक तक धोने पड़े।
इनमें पहला नाम है न्यूजीलैंड के क्रिकेटर Mathew Stuart Sinclair। मैथ्यू सिनक्लेयर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भी संयास ले लिया था। इसके बाद उनके परिवार को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। पाई पाई को मोहताज हुए मैथ्यू को अपने परिवार को पाली के लिए अब वे रियल स्टेट कंपनी में काम कर रहे हैं।
दूसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस्टोफर लांस केर्न्स (Christopher Lance Cairns) का है जिन्हे कृष कृष गेम्स क्रिस केनर्स(Chris Cairns) के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2004 में संन्यास ले लिया था। सन्यास लेने के बाद उन्होंने हीरो का कारोबार शुरू किया जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद परिवार को पालने के लिए वे ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम करते थें।
लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है 1934 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जनार्दन नवले की लाइफ बेहद गरीबी में कटी। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद परिवार को पालने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार जनार्दन नवले ने एक चीनी मिल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया था। 7 सितंबर उन्नीस सौ 79 में 1979 में उनका निधन हो गया।
चौथे नंबर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अरशद खान का नाम है। शानदार स्पिन गेंदबाज से कमाल करने वाले अरशद खान को परिवार की देखरेख करने के लिए टैक्सी चलाने पड़े। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टैक्सी चलाया। परिवार का पेट पालने के लिए टैक्सी चलाने के बाद उनके अच्छे दिन लौटे। 58 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को उन्होंने अलविदा कह दिया था।
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले एडम हॉलिऔके अपने दौर के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते थे। जब एडम ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो उन्हें बहुत आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करना शुरू किया था।