टोक्यो में गोल्ड जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा छाए हुए हैं। वो क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, नीरज ने गोल्ड जीतने के लिए आख़िर क्या क्या किया, लोग उनकी पूरी कुंडली जानना चाहते हैं। इसी बीच लम्बे-चौड़े और हैंडसम नौजवान नीरज के पीछे लड़कियां भी दीवानी हो गईं हैं। नीरज की फैन-फॉलोइंग भी दिन-दूनी रात चौगुनी की स्पीड से बढ़ रही है। लोग उनसे मिलना चाहते हैं, उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा अनजान शख्स है, जिसे गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली वीडियो कॉल की थी।
आइये आपको डिटेल में बताते हैं पूरा मामला –
ये हैं तेजस्विन शंकर। तेजस्विन शंकर, नीरज चोपड़ा के रूममेट रह चुके हैं और खुद नेशनल लेवल के चैंपियन हैं। गोल्ड जीतते ही नीरज ने तेजस्विन को वीडियों काल की, नीरज की कॉल के टाइम तेजस्विन सो रहे थे।
तेजस्विन कहते हैं कि –
जब नीरज का कॉल आया तब मैं सो रहा था। कॉल देखकर उठा तो सबसे पहले भागता हुआ बाथरूम में गया और मुंह धोकर थोड़ा पाउडर लगा लिया। मैं इमोशनल नहीं हूँ लेकिन इस बार नीरज की कॉल देखकर मेरे आंखों में आंसू थे। मैंने पाउडर लगाकर अपने आंसू छुपाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। नीरज की गर्दन पर उसका गोल्ड दमक रहा था। नीरज ने मुझसे पूछा कि भाई तू सो रहा था न?
Mandatory video call! @TejaswinShankar @Neeraj_chopra1 #ishaanphysio #gold #Tokyo2020 #Olympics #athletics #teamindia #buildingbetterathletes pic.twitter.com/KseByMXsj9
— Wayne Lombard (@waynelombard) August 8, 2021
तेजस्विन कहते हैं कि जैसे ही नीरज ने गोल्ड जीत मैं एकदम से इतने उत्साह में था कि आप मानो या न मानो, मैं सीधे फर्श पर नीचे चला गया और बैक टू बैक 20 पुश-अप किए कर डाले। मैं इतना एक्साइटेड था कि मेरे दिमाग में पेरिस 2024 भी चलने लगा था।
तेजस्विन एक और मजेदार वाक्या शेयर किया कि –
“नीरज के मन मे जरूर मेरे लिए कुछ एक्स्ट्रा इज्जत है। उसके वर्ल्ड जूनियर मेडल के बाद, उसका इंस्टाग्राम इनबॉक्स मैसेजेस से भर गया था, खासकर लड़कियों के मैसेज। हालाँकि, उनमें से किसी में भी उसका इंट्रेस्ट नहीं था लेकिन कर्टसी के लिए, उसने मुझे उनका जवाब देने को कहा। वो मुझे बताता रहा कि वो हिंदी में क्या लिखना चाहता है और बाकि काम मैंने कर दिया”।
तेजस्विन ने नीरज के एक और राज से पर्दा उठा दिया है।
तेजस्विन कहते हैं कि हमने बैंगलोर में 15 दिनों के लिए रूम भी शेयर किया था। ईमानदारी से कहूं तो वो भले ही अब एक ओलंपिक चैंपियन हो लेकिन मुझे अब भी उसके साथ कमरा शेयर करने में डर लगता है। इसकी वजह है वो बिलकुल ढंग से नहीं रहता। जैसे ही आप उसके कमरे में एंट्री करेंगे तो आप देखेंगे कि उसके कपड़े बिस्तर पर सूख रहे हैं या कमरे के बीच में उसके मोज़े पड़े हुए हैं। हालांकि मैंने उससे कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि मेरे लिए नीरज के साथ रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात थी।

हमने अगले 15 दिनों तक फ्राइड राइस और मटका कुल्फी के मजे लेते रहे। लड़कों वाली बातों के नाम पर हम बस वीडियो गेम्स के बारे में डिस्कस करते थे। तब वो मिनी मिलिशिया का दीवाना था और अब वो पबजी का फैन है। अगली बार जब मैं उससे मिलूंगा तो मैं पक्का पूछूंगा कि क्या उसकी कोई गर्लफ्रेंड है।