दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स कश्मीर प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी ओवरसीज वॉरियर्स के साथ खेलने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर यानि POK पहुंच चुके हैं।
47 साल का ये बैट्समैन इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चेतावनी के बावजूद POK की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फराबाद पहुंच चुका है। गिब्स की फ्रैंचाइज़ी ओवरसीज वारियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर गिब्स के आने की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही टीम के मालिक ने गिब्स को 4 नम्बर की जर्सी दिये जाने का वीडियो भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है।
BREAKING NEWS!
— Overseas Warriors (@WarriorsKPL) August 7, 2021
Owner of @WarriorsKPL @MZakirAli914 is receiving our Warrior @hershybru. Welcome to Kashmir. #WarriorsAreWinners #WarriorIsHere #KPL2021 #KPLT20 pic.twitter.com/9CQ2xLFGDG
इससे पहले, गिब्स ने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ भारत के राजनीतिक मतभेदों के कारण उन्हें केपीएल में खेलने से रोक रहा है। गिब्स ने ट्वीट करते हूए लिखा कि –
बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे के कारण मुझे kpl टी-20 में खेलने से रोक रहा है जोकि पूरी तरह से गलत है। इसके अलावा उन्होंने मुझे ये भी धमकी दी है कि वो मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में एंट्री नहीं करने देंगे।
गिब्स का ट्वीट
Completely unnecessary of the @BCCI to bring their political agenda with Pakistan into the equation and trying to prevent me playing in the @kpl_20 . Also threatening me saying they won’t allow me entry into India for any cricket related work. Ludicrous 🙄
— Herschelle Gibbs (@hershybru) July 31, 2021
आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 में पार्टीशन के बाद से ही कश्मीर को लेकर राजनीतिक तनाव रहा है। इस तनाव का मुख्य फोकस कश्मीर पर ही रहा है। भारत के अभिन्न अंग कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। तबसे ही उसे POK कहा जाता रहा है। इतने सालों में, दोनों देशों के बीच कई सीमा विवाद और युद्ध हुए हैं। हालांकि भारत का हमेशा से यही स्टैंड रहा है कि POK भारत का हिस्सा है। 370 पर संसद में हुई बहस के दौरान भी होम मिनिस्टर अमित शाह ने ये बात दोहराई थी।
ये भी पढ़ें: ओलंपियन प्रवीण जाधव के परिवार को धमकी
इसी स्टैंड को आगे बढ़ाते हुए BCCI ने सभी क्रिकेट बोर्डों को ये चेतावनी जारी की थी कि उनका कोई भी खिलाड़ी कश्मीर प्रीमियर लीग में दिखना नहीं चाहिए, वरना इसका असर दोनों के क्रिकेट सम्बन्धों पर पड़ सकता है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड,।बीसीसीआई ने इंटरनेशनल प्लेयर्स को चेतावनी दी थी कि केपीएल में खेलने से वो ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके साथ बीसीसीआई भविष्य में कभी काम नहीं करेगा। इस चेतावनी के कारण विभिन्न क्रिकेटरों को केपीएल से हटना पड़ा। इनमें मैट प्रायर, फिल मस्टर्ड, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट और मोंटी पनेसर शामिल हैं।