India Vs New Zealand T 20 series : टीम इंडिया वर्ल्ड कप में खराब प्रर्दशन के बाद एक बार फिर टीम नए सिरे से शुरुवात करने जा रही है। टीम की कमान नए कंधों पर है, टीम की गुरू भी बदल चुके हैं। टीम इण्डिया वर्ल्ड कप के बाद आज न्यूजीलैंड के खिलाफ़ खेली जानी वाली T20 सीरीज का पहला T20 मैच खेलेगी।
बुधवार को टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर नई शुरुवात करने जा रही है। ICC T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इण्डिया रोहित शर्मा की कप्तानी में आज पहला इंटरनेशनल T20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ़ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। बता दें टीम के कोच की भूमिका में भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ नजर आएंगे। पहले टी20 मैच के लिए टीम के कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया तीन दिन पहले जयपुर पहुंच चुकी है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। इस मैदान की पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान होगा वहीं गेंदबाजों के छक्के छूटते हुए नजर आ सकते हैं।
दर्शकों की रहेगी भरपूर मौजूदगी
कोरोना के खतरे के चलते भारत में क्रिक्रेट स्टेडियम में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई थी। आज ऐसा पहली बार होगा जब कोरोना काल के बाद क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ मौजूदगी होगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता लगभग 28 हजार है। मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि मैच के लिए लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। मैच के दौरान दर्शकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। स्टेडियम में करीब 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st T20I मैच का लाइव कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20I मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा-स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ ।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
मार्टिन गुप्टिल, डेरेल मिशेल, टिम शेफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जीमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट