भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले की पहली ही पारी में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ दिया है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच में पर्दापण कर रहें हैं और उन्होंने पर्दापण मैच में ही शानदार शतक लगाया है। श्रेयस ने डेब्यू टेस्ट में 171 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके ओर 2 छक्के लगाए। अय्यर पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी बने हैं। श्रेयस ने इस टेस्ट शतक के साथ ही आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब खिलाडियों का चयन हुआ था तब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज हिंन्दी कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हनुमा विहारी की जगह श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर सवाल खड़े किये थे। तब आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें कानपुर टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह मौका देकर विहारी का हक छीना गया है।
मैच के दौरान भी कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से कहा, “इस टीम में हनुमा विहारी को होना चाहिए था. उस खिलाड़ी ने इतना अच्छा खेल दिखाया है, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और टीम में जगह बनती है तो फिर सबसे पहले हनुमा का ही इस जगह पर हक था।”
वहीं श्रेयस अय्यर ने अपने पर्दापण मैच ने ही न केवल भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि डेब्यू मैच ही शतकीय पारी खेली। श्रेयस अय्यर के शतकीय पारी खेलने के बाद आकाश चोपड़ा के शुर बदल गए। आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर श्रेयस की तारीफ करते हुए लिखा, “डेब्यू पर शतक. कई में पहली सेंचुरी. अच्छा खेला, श्रेयस अय्यर.”
A century on debut. First of many. Well played, Shreyas Iyer. #IndvNZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 26, 2021
अय्यर के बचपन के कोच ने भी डेब्यू में जड़ा था शतक
श्रेयस अय्यर को t20 में डेब्यू के लगभग चार साल बाद भारत की इंटरनेशनल टेस्ट टीम में जगह मिली जिसे अय्यर ने बखूबी भुनाया। एक दिलचस्प बात ये है कि अय्यर के जो बचपन के क्रिकेट कोच रहे थे प्रवीण आमरे उन्होंने भी अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा था। प्रवीण आमरे ने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी