लगातार पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली हार के बाद मिताली राज एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया। पांच मैचों की सीरिज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 मैचों में मिली हार के बाद अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली, भारत की मौजूदा दौरे पर यह पहली जीत है. इससे पहले उसे टी20 और 4 वनडे में हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेलिया केर (66) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों के बाद 251/9 का स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की ओर से अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने 75 गेंदों पर 66 रन बनाने में सफल रहीं। कप्तान सोफी डिवाइन ने 34, लॉरेन डाउन और हेली जेंसेन ने 30-30 रनों का योदगान दिया. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने एक समान 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 46 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना अच्छी लय में नजर आई और उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। स्मृति मंधाना 84 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके भी लगाए।
काफी दिनों से मध्यक्रम में फ्लॉप चल रही हरमनप्रीत ने भी 66 गेंदों में 63 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का भी लगाया।लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली ने अपना 62वां अर्धशतक 63 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 66 गेंदों में 57* रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी लगाए।गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से हेले जेन्सेन, हन्ना रोवे, फ़्रैन जोनास और अमेलिया केरो ने एक-एक विकेट लिए।
भारतीय बल्लेबाजों का स्कोर
शैफाली वर्मा 09
स्मृति मंधाना 71
दीप्ति शर्मा 21
हरमनप्रीत 63
मिताली राज 54*
ऋचा घोष 07*