मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। भारत की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा शून्य के निजी स्कोर पर ही तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गईं थीं। एक समय भारत का स्कोर 114 रनों पर 6 विकेट था। लेकिन फिर पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 122 रन की पार्टनरशिप करते हुए भारत का स्कोर 236 तक पहुंचाया। पूजा वस्त्रकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (52), पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53 *) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 244 रन बनाए।
That’s that from #INDvPAK game at #CWC22.
Pakistan are bowled out for 137 in 43 overs.#TeamIndia WIN by 107 runs.
Scorecard – https://t.co/ilSub2ptIC #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/jmP7xCPowi
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक न सकी। भारतीय गेंजबाजी की शानदार शुरूआत हुई और शुरूआत में ही पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक हुई। पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। इनके साथ ही झूलन गोस्वामी और स्नेहा राणा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी को आउट करने में सफलता प्राप्त की।
दोनों देशों की वर्ल्ड कप टीम
भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह।
पाकिस्तान: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू।