अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को 44 रनों से हरा दिया। इसी जीत के साथ 3 मैचों की श्रृंखला में भारत ने 2–0 अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने 238 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 193 रनों पर सिमट गई।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। भारत की शुरुवात बिल्कुल भी अच्छी नही रही। तीसरे ही ओवर में मात्र 9 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गवां दिया। रोहित शर्मा मात्र 5 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने पारी को थोड़ा संभाला लेकिन 12 वें ही ओवर में ओपनिंग पर उतरे ऋषभ पंत 18 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। ऋषभ पंत के पीछे पीछे ही 12 वें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने भी पवेलियन का रास्ता नाप लिया।
राहुल सूर्या ने पारी को बुना
नम्बर 4 उतरे केएल राहुल और 5वें नम्बर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी की संभाला और दोनों ने मिलकर 51 रनों की साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव ने बढ़िया पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। सूर्यकुमार ने अपने एकदिवसीय कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 रन बनाए। केएल राहुल ने भी भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और अपने बल्ले से 48 रन जोड़े। भारत की ओर से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने 24 और दीपक हुड्डा ने 29 रनों का योगदान दिया।
भारत ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की इस पारी की मदद से 9 विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया।
प्रसिद्ध कृष्णा बने मैच के हीरो
दूसरे वनडे मैच में भारत के हीरो बने प्रसिद्ध कृष्णा।प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार और धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में महज 12 रन खर्च कर 4 बढ़िया विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, चहल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, और सिराज के खाते में एक–एक विकेट गया।