टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रविवार को यानी आज टीम इंडिया अपनी पहली हार को भूलकर मैदान पर उतरना चाहेगी। आज शाम को कोहली की विराट सेना न्यूजीलैंड के सामने दुबई में जीत का इरादा लेकर उतरेगी।
रविवार को टी20 विश्व कप 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 राउंड का 16वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जहाँ एक ओर भारत पहला मैच पाकिस्तान से हार कर आ रहा है वहीं न्यूजीलैंड भी अपना पहला मैच पाकिस्तान से ही हार कर भारत के सामने खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ पराजय मिली थी। जहाँ भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करा पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए दोनों टीमों की नजरें आज के मुकाबले को जीतने पर होंगी। दोनों टीमों में से किसी एक टीम को आज ICC T 20 विश्वकप 2021 में पहली जीत का स्वाद चखने को मिलेगा।
भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर की हो सकती है एंट्री
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था चाहे वह बल्लेबाज़ों का रहा हो या गेंदबाजों का,यदि विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को छोड़ दिया जाए तो दूसरा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने 57 जबकि ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली थी। वहीँ यदि गेंदबाजों की बात की जाए तो बुमराह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज लय में दिखाई नहीं दे रहा था। हालांकि विकेट किसी भी गेंदबाज को प्राप्त नहीं हुई थी। पिछले प्रदर्शन को देखते यदि आज के मैच में बदलाव की बात करें तो शायद विराट कोहली टीम एक बदलाव कर सकतें हैं। अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे दबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी जा सकती है।
भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs NZ Predicted Playing 11)
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: (India’s Probable Playing XI):
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: (New Zealand’s Probable Playing XI):
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे, ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशाम, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।