बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों का पहला मुकाबला बोलैंड पार्क पार्ल में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट शृखंला भी खेली थी जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 296 रन बनाये
टॉस जीत कर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक न सकी। जानेमन मलान को जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया। जानेमन मलान 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर छह रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच थमा बैठे। वहीं क्विंटन डिकॉक 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अश्विन का शिकार बने।
तेम्बा बावुमा और रासी वन डर डुसेन ने जड़ा शतक
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के कारण मैदान पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने पारी को संभाला। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 133 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत अपने वनडे करियर का दूसरा शतक कंप्लीट किया। वहीं बावुमा ने बैटिंग करते हुए 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 110 रनों की दमदार पारी खेली। कप्तान तेम्बा बावुमा ने वन डर डुसेन के साथ मिलकर 184 गेंदों में 204 रनों की साझेदारी की।
वहीं एडेन मार्करम के आउट होते ही क्रीज पर उतरे वन डर डुसेन ने कप्तान का साथ निभाते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वन डर डुसेन ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वन डर डुसेन ने ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनो की नाबाद पारी खेली। इस दौरानवन डर डुसेन ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े।
भारत की और से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। साथ ही रविचंद्रन अश्विन के साथै में भी एक सफलता शामिल हुई। टीम इंडिया का अन्य कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ।
KL राहुल के हाथों में टीम की कमान
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करेंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें यह दौरा छोड़ना पड़ा और इस तरह सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया।
पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रसी वान डर डुसन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।