भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज का आगाज गुरूवार यानी आज से हो रहा है। भारत के घरेलु मैदानों पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकना स्टेडियम जायेगा। श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा को आज श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू करने के मौका मिला है। दीपक हुड्डा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 97वें खिलाड़ी बने हैं।
आज के मैच में रवींद्र जाडेजा, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण बाहर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम में दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है।
श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगी जीत
टी 20 में टीम इंडिया टी 20 वल्र्ड कप में न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान से हरने के बाद से अजेय है। टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड को ग्रुप मुकाबलों में हराया और इसके बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला क्लीन स्वीप की। टीम इंडिया आज भी श्रीलंका के खिलाफ जीत से सीरीज का आगाज करने मैदान पर उतरेगी।
रोहित शर्मा बना सकते हैं रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान आज यदि श्रीलंका के खिलाफ 37 रन बना लेते है तो वे विश्व में टी 20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे। सर्वाधिक रनों के मामले में रोहित शर्मा से आगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जोकि इस सीरीज का हिस्सा हैं। वही पहले पॉयदान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। भारत को इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच खेलने है रोहित शर्मा के पास यह उपलब्धि हासिल करने का आसान मौका है।
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 3299 रन (112 मैच)
विराट कोहली (भारत)- 3296 रन (97 मैच)
रोहित शर्मा (भारत)- 3263 रन (122 मैच)
वहीं इस सीरीज के दौरान कप्तान रोहित इस और कीर्तिमान बना सकते हैं। सीरीज में यदि रोहित शर्मा 12 छक्के जड़ देतें हैं तो वह सबसे ज्यादा वहकके लगाने वाले खिलाडी बन जायेंगे।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 165 छक्के (112 मैच)
रोहित शर्मा (भारत) – 154 छक्के (122 मैच)
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) – 124 छक्के (79 मैच)
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) – 120 छक्के (115 मैच)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा