वेस्टइंडीज को एकदिवसीय में 3-0 से और टी 20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया अपने ही घर श्रीलंका का सामना करने जा रही है। भारत श्रीलंका से 3 मैचों की टी 20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जायेगा। वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद बढ़ा आत्मविश्वास लेकर मैदान पर उतरने वाली टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
मैच से पहले दोनों टीम को लगे झटके
श्रीलंका से पहला टी 20 मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको बीच में मैदान छोड़ने पड़ा था।
उधर श्रीलंका के शानदार ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके चलते वानिंदु हसंरगा भारत के खिलाफ खेली जानी वाली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं BCCI ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बायो बबल से आराम दिया है। विराट कोहली और ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।
जड़ेजा की टीम में वापसी
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हो गयी है। रविंद्र जडेजा नवंबर-दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद से टीम से बाहर हो गए थे। टीम में फिर से वापसी होने पर BCCI ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया ही जिसमें वही वापसी को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहें हैं. जडेजा ने कहा , “भारतीय टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। मैं वास्तव में T20I और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद मैं भारत के लिए खेलूंगा। मैं श्रीलंका के खिलाफ खेलने तैयार हूं।”
उन्होंने आगे कहा वह अपना रिहैब ठीक से करना चाहते थे और उन्होंने NCA में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। बेंगलुरू में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, वहां सब कुछ अच्छा रहा और इस तरह वह खेल के संपर्क में बने रहे। वह दो महीने से अधिक समय के बाद अपने पहले अभ्यास सत्र के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं, और वह इससे बहुत ज्यादा खुश हैं।
युवा टीम के साथ उतरेगा भारत
भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव दीपक चाहर विराट कोहली और ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में टीम इण्डिया युवा खिलाडियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह की वापसी निश्चित है।
श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी के साथ नजर आ सकती है। मध्यक्रम में कप्तान शनाका और चरित असलंका नजर आएंगे। वहीं दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका संभावित एकादश: कामिल मिशारा, पथुम निसानका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, महेश थीक्षाना और लाहिरू कुमारा।